
चुनावी पाठशाला का आयोजन 07 अक्टूबर को…. सर्व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, प्रेस क्लब के सदस्यों एवं सभी युवा वर्ग के मतदाताओं को उपस्थित होने का अपील
जशपुर/बगीचा 07,सितंबर,2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल के द्वारा दिये गए निर्देशों के परिपालन में ईवीएम से चुनाव प्रक्रिया जागरूकता के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बगीचा के द्वारा 7 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे स्वामी आत्मानंद स्कूल बगीचा में चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया है जिसमें प्रशिक्षित ट्रेनर्स के द्वारा ईवीएम से मतदान करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा। मतदाताओं की सभी शंकाओं का समाधान किया जावेगा एवं सभी को ईवीएम का संचालन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा । विधानसभा क्षेत्र जशपुर के सर्व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, प्रेस क्लब के सदस्यों एवं सभी युवा वर्ग के मतदाताओं को चुनावी पाठशाला में सम्मिलित होकर ईवीएम से चुनाव प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण में उपस्थिति देकर सहभागिता हेतु अपील किया गया है। चुनावी पाठशाला में शामिल होने हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम आर यादव के द्वारा सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, प्रेस क्लब के सदस्यों एवं सभी युवा वर्ग के मतदाताओं को आमंत्रण पत्र भेजकर कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया गया है।