जिले के कलेक्टर साहब के आदेश के बाद भी पी एच ई विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंगी समस्या के जस के तस

खरसिया | विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों मे जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाई जा रही पानी टंकी एवम हर घर जल नल की ठेकेदारों एवम पी एच ई विभाग तथा जिले के उच्चधिकारीयों की लापरवाही के कारण केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी योजना शत प्रतिशत हो चुकी है विफल कई इलाकों के नलों से पानी की जगह निकल रही है हवा विदित हो कि केंद्र सरकार महत्व कांछी योजना नल जल आपूर्ति योजना के तहत बनाई जा रही पानी टंकी जिसके तहत हर घर जल कनेक्शन किया जाना है ताकि देश प्रदेश के एक भी व्यक्ति इस योजना से वंचित ना रहे परंतु रायगढ़ जिले के अंतर्गत खरसिया विधनसभा क्षेत्र में इन योजनाओं का विस्तार अबतक नही हो रहा है पिछले कई महीनों से योजना ठप्प सा हो गया है रायगढ़ जिले के कलेक्टर साहब के निर्देशों के बाद भी हर घर जल कनेक्शन का लाभ ना के बराबर है पुर्व मे 22मार्च को जिले के कलेक्टर साहब दौरे पर थे ग्राम बोतल्दा मे ग्रामीणों के द्वारा पेयजल की भारी समस्या से जूझ रहे लोगों ने मौखिक रूप से कार्य विलंब की जानकारी दिए थे तथा कलेक्टर साहब के द्वारा जलजीवन मिशन की कार्य मे हो रहे विलंब को लेकर नाराजगी जाहिर की थी और कब तक काम हो जायेगा पूछने पर पी एच ई अधिकारी के द्वारा 30अप्रेल तक का समय मांगा था रायगढ़ कलेक्टर ने 30अप्रैलकी जगह 15दिन समय और बढ़ाकर 15मई तक कार्य पूर्ण करने को कहा था इसके बाद देरी होने से कार्यवाही करने की बात कही गई थी तथा खरसिया एसडीएम को जलजीवन मिशन के प्रगति कार्यों पर समीक्षा के लिए भी कहा था कलेक्टर साहब के आदेश के बाद भी पी एच ई अधिकारियो और ठेकेदार के द्वारा काम रुचि नहीं लिया गया आज पर्यतन तक काम पूरा नही हो सका है अब देखना लाजमी होगा की काम कब तक पूरा होता है और मामले मे रायगढ़ के संवेदनशील कलेक्टर क्या कार्यवाही करते है और कब तक ग्रामिणो को समस्या से निजात मिलेगी गर्मी के दिनों मे भूजल स्तर गिर जाने के वजह से जल संकट की समस्या गहराया हुआ है राज्य सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश नंदकुमार पटेल जी के क्षेत्र मे इस तरह घोर लापरवाही हो रही है जहां प्रशासनिक अमला व ठेकेदार लोक स्वास्थ यांत्रिकी के तत्कालीन प्रभारी एस डी ओ शर्मा को जिले के उच्च अधिकारियो के निर्देशों का किसी भी प्रकार से लेना देना नहीं है तथा इस ओर जिले के उच्च अधिकारियो ने भी अब चुप्पी साध रखी है तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो ने भी मौन व्रत धारण किया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button