जिले के कोविड केयर सेंटर के लिए मिले 40 आक्सीजन कंसंट्रेटर, विकास खंड के कोविड केयर सेंटर में  5-5  नग आक्सीजन कंसंट्रेटर भेजा गया

लगभग 24 लाख की लागत की मशीनें उपलब्ध कराई गई, कलेक्टर ने जिला प्रशासन की तरफ से मुख्यमंत्री और संस्था को धन्यवाद दिए हैं,

जशपुरनगर 05 मई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जशपुर विकास खंड के डोड़काचैरा के पास बनाए नया साइंस लैब में बनाए जा रहे वायरोलॉजी लैब का निरीक्षण किया और   उन्होंने कार्य को गंभीरता से लेते हुए समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं  वायरोलॉजी लैब  का कार्य इसी सप्ताह पूरा करने का निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान जशपुर जिले के जरूरतमंद मरीजों और गंभीर मरीजों के लिए स्वस्थ डिजिटल हेल्थ फाउंडेशन बैंगलोर के द्वारा 40 भेजे गए आक्सीजन कंसंट्रेटर का अवलोकन किया गया। उन्होंने  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं संस्था को को जिला प्रशासन की तरफ से धन्यवाद दिया है । साथ ही कहा कि संकट की इस घड़ी में दूरस्थ अंचल में निवास करने वाले जरुरतमंद मरीजों का इसका बेहतर लाभ मिलेगा । उन्होंने जिले को प्राप्त आक्सीजन कंसंट्रेटर को 5 नग कोविड केयर सेंटर लाइवलीहुड कालेज,  5 आदर्श विधालय कोविड केयर सेंटर,  5 कुनकुरी कोविड केयर सेंटर , 5 तपकरा कोविड केयर सेंटर, 5 दुलदुला कोविड केयर सेन्टर और कोतबा 5 नए स्थापित कोविड केयर सेंटर और 5 लोदाम  कोविड केयर सेंटर भेजने के निर्देश दिए हैं । एक आक्सीजन कंसंट्रेटर की लागत लगभग 60 हजार रुपए है लगभग 24 लाख की लागत की मशीनें उपलब्ध कराई गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी खनिज न्याय निधि मद से जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत  के सार्थक प्रयास से 80 आक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदी की गई है और जशपुर जिले के विभिन्न विकास खंड में भेजा गया है। वर्तमान में  गंभीर मरीजों को इसकी सुविधा दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button