जिले के सभी नगरी निकाय में विकसित होंगे कृष्ण कुंज डीएम ने ली बैठक

दिनेश दुबे
आप की आवाज
*जिले के सभी नगरीय निकाय में विकसित होंगे कृष्ण कुंज
*कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
बेमेतरा -कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने आज  कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में जानकारी ली। जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में कम से कम एक एकड़ जमीन में कृष्ण कुंज विकसित किया जायेगा। जिलाधीश ने सभी नगरीय निकाय के सीएमओ को निर्देश दिए है कि कृष्ण कुंज के लिए आवश्यक तैयारी प्रारंभ कर दें।
* डीएफओ दुर्ग ने कहा कि इसके लिए जमीन अतिक्रमण मुक्त हो, डुबान क्षेत्र में न हो और पथरीली भूमि न हो। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय क्षेत्रों में ’कृष्ण कुंज’ विकसित किए जाएंगे। कृष्ण कुंज में बरगद, पीपल, नीम और कदंब जैसे सांस्कृतिक महत्व के जीवनोपयोगी वृक्षों का रोपण किया जाएगा। आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूरे राज्य में ’कृष्ण कुंज’ के लिए चिन्हित स्थल पर वृक्षों का रोपण प्रारंभ किया जाएगा।
*कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रदेशव्यापी विधानसभावार मैदानी क्षेत्र का भ्रमण प्रारंभ हो गया है। इस दौरान वे आम जनता से भेंट-मुलाकात भी कर रहे हैं। जिलाधीश ने इसकी तैयारी करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के भ्रमण के पूर्व सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने तहसील अनुविभाग के अन्तर्गत राजस्व प्रकरणों का निराकरण शीघ्र कर लेवें। इनमें अविवादित नामंतरण, बंटवारा, सीमांकन, फौती के प्रकरण, नवीन राशनकार्ड का निर्माण इत्यादि शामिल है। इसके अलावा जिलाधीश ने राजीव गांधी युवा मितान क्लब के संबंध मे जानकारी ली।
*           कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, केन्द्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निवारण प्रणाली (सीपी ग्राम्स), जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा साथ ही आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण की प्रगति, आर बीसी 6-4 के प्रकरणों का भुगतान, गोधन न्याय योजना, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, चारागाह विकास की जानकारी की समीक्षा की। बैठक मे डीएफओ दुर्ग शशिकुमार, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा  दुर्गेश कुमार वर्मा, नवागढ़  प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, श्रीमती हीरा गवर्ना, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button