
जशपुरनगर, 15 जुलाई 2025/ संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण नवा रायपुर के अंतर्गत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पत्थलगांव, तपकरा, कुनकुरी, बगीचा, कांसाबेल, आरा, दुलदुला, मनोरा एवं कस्तुरा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 एवं 2025-27 में दाखिले के लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू हो रही है। इच्छुक अभ्यर्थी 23 जुलाई रात्रि 11ः59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। शा.औ.प्रशि. संस्था पत्थलगांव के नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन केवल बेवसाइट cgiti.admissions.nic.in के माध्यम से ही किए जा सकेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए इन समस्त शा. जौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के सूचना-पटल का अवलोकन किया जा सकता है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व विवरणिका को ध्यान पूर्वक पड़े ताकि किसी भी प्रकार की गलती न हो। अभ्यर्थी जरूरी जानकारी या मदद के लिए निकटतम शा. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से संपर्क कर मार्ग-दर्शन ले सकते हैं।