
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन चौकी क्षेत्र अन्तर्गत एक मामले में प्रार्थीया द्वारा अपने नाबालिग लड़को को घर से बिना बताये कही जाने की रिपोर्ट पर धारा 336 कायम कर विवेचना पता तलाश में लिया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी हितेश जंघेल के द्वारा विशेष अभियान चलाकर अपहृत नाबालिग युवती का पता तलाश किया गया एवं युवती को आरोपी धमेन्द्र यादव पिता मेलाराम यादव उम्र 22 वर्ष साकिन सोलहा, सरखोर के कब्जे से सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया। आरोपी यादव द्वारा युवती को नाबालिग होना जानते हुए भी बहला-फुसलाकर अपने प्रेम-प्रसंग में फसाकर शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वही, आरोपी पहले से शादी शुदा है और वर्तमान में एक बच्ची का बाप है फिर भी आरोपी ने पीडि़त युवती को कहा कि अपनी पत्नि को प्यार नहीं करता हॅू। तुमसे करता हॅू और तुम्हारे साथ ही शादी करूंगा कहकर उसे उत्तर प्रदेश भगा लेजाकर लगातार दुष्कर्म किया। जंहा आरोपी को धारा 363, 366क, 376 भादवि, 4, 6 पाक्सो एक्ट के अपराध में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक अजय अंचल, आरक्षक केशव भट्ठ, सुरज बंजारे, महिला आरक्षक सोनम भट्ठ, लोकेश्वरी साहू का विशेष योगदान रहा।