हत्या के आरोपित ने पुलिस को दी खुली चुनौती, बोला- 18 दिसंबर पकड़ लो वरना करूंगा एक और मर्डर

बेमेतरा जिले में एक हत्या के अज्ञात आरोपित ने पुलिस को पत्र के माध्यम से खुली चुनौती दी है। ग्राम खैरी में शव के पास मिले पत्र में लिखा है कि 18 दिसंबर तक पुलिस अगर उसको नहीं पकड़ती तो वह एक और हत्या कर देगा।

बेमेतरा/नवागढ़। छत्‍तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक हत्या के अज्ञात आरोपित ने पुलिस को पत्र के माध्यम से खुली चुनौती दी है। ग्राम खैरी में शव के पास मिले पत्र में लिखा है कि 18 दिसंबर तक पुलिस अगर उसको नहीं पकड़ती तो वह एक और हत्या कर देगा। बता दें कि ग्राम खैरी में नवागढ़ पुलिस को अज्ञात शव बरामद हुआ। पुलिस को 25 वर्षीय युवक का शव तालाब किनारे बरामद हुआ। शव के बाजू में पुलिस को चुनौती भरा पत्र प्राप्त हुआ।

इसमें उल्लेखित है कि 18 दिसंबर तक पुलिस उस तक नहीं पहुंच पाती तो फिर से वह हत्या करेगा। पत्र मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस अभी अज्ञात शव का शिनाख्त कर रही है। अज्ञात युवक की गला रेत कर हत्या करने के बाद सिर को पत्थर से कुचल दिया गया है। शव मिलने के बाद अंचल में दहशत का माहौल है। अज्ञात आरोपित ने पत्र में मोबाइल नंबर लिखकर अपना नाम किंग भी उल्लेखित किया है।

आरोपित जल्द होगी गिरफ्त में

थाना प्रभारी थाना प्रभारी नवागढ़ अजय सिन्हा ने बताया कि खैरी में अज्ञात ने एक युवक की हत्या कर दी है। शव बरामद कर मामले की जांच कर रहे हैं। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। चिट्ठी से घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस जल्द आरोपित को पकड़ लेगी।

18 दिसंबर ही क्यों

बता दें कि 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में इस दिन अज्ञात आरोपित ने हत्या करने की चुनौती से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बुधवार को दिनभर इस चिट्ठी की चर्चा लोग करते रहे। इधर पुलिस अज्ञात आरोपित और मृतक के पतासाजी में जुटी हुई है।

बेमेतरा एडिशनल एसपी पंकज पटेल ने कहा, शव के पास एक और हत्या करने की धमकी भरी चिट्ठी मिली है। प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि किसी ने गुमराह करने के लिए एक व्यक्ति का नाम और नंबर लिख दिया है। हमने उस व्यक्ति से बात कर ली है। उससे पूछताछ की जाएगी। हत्या आरोपी कोई और है। हम इसका जल्द राजफाश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button