
बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने भिवंडी पुलिस से 4 हफ्तों का समय मांगा है. भिवंडी पुलिस ने आज 13 जून को नूपुर शर्मा को हाज़िर रहने को कहा था. नूपुर शर्मा के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का आरोप है. भिवंडी के अलावा मुम्बई के पायधुनी पुलिस और मुम्ब्रा पुलिस ने भी नूपुर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ED राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत समेत कुछ नेता भी ईडी दफ्तर जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें इजाजत नहीं दी. अशोक गहलोत को हिरासत में लिया गया है.