
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में लोगों की समस्याओं का किया जाएगा निराकरण
1 लाख 15 हजार से अधिक बच्चों को प्लस पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी
जशपुर 10 दिसंबर 25/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, मुख्यमंत्री की घोषणा और कलेक्टर जनदर्शन के आवेदनों का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि आगामी 19 से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा जहां प्रशासन गांवों की और के तहत जिला स्तरीय शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ।
कलेक्टर ने कहा कि अब प्रत्येक माह चिन्हांकित गांवों में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर और विकास खंड स्तर पर भी शिविर लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
कलेक्टर ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को देने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने बताया कि आगामी 21 दिसम्बर से प्लस पोलियो अभियान चलाया जाएगा जहां सभी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों खुराक पिलाएं जाना है। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र बच्चा छुटने न पाए इसका विशेष ध्यान रखें।
जिले के लगभग 1 लाख 15 हजार से अधिक बच्चों को प्लस पोलियों पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।














