
रायगढ़ । कांकेर जिले के बड़े तेवड़ा गांव में धर्मांतरण से जुड़े शव दफन विवाद और जनजातीय समाज पर कथित हमले के विरोध में सर्व समाज छत्तीसगढ़ द्वारा आज 24 दिसंबर को आहूत प्रदेशव्यापी बंद को रायगढ़ में व्यापक समर्थन मिला है। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स रायगढ़ चैप्टर ने इस बंद को पूर्ण समर्थन देते हुए व्यापारियों से सहयोग की अपील की है।
इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा रायगढ़ में प्रमुख व्यापारिक संगठनों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सामाजिक सद्भाव और शांति के हित में व्यापारी वर्ग बंद का समर्थन करेगा। चेंबर पदाधिकारियों ने कहा कि व्यापारी समाज सदैव समाज और राष्ट्र के हित में जिम्मेदार भूमिका निभाता रहा है।
चेंबर ऑफ कॉमर्स ने स्पष्ट किया है कि बंद के दौरान आवश्यक सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। मेडिकल स्टोर, डेयरी, दूध, सब्जी तथा कच्चे माल से जुड़ी दुकानों को बंद से छूट दी गई है, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
व्यापारिक संगठनों के समर्थन से रायगढ़ सहित प्रदेश के कई जिलों में बंद का असर दिखने की संभावना है। जानकारी के अनुसार व्यापारी संगठन आज शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करेंगे और अपनी मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे।
सर्व समाज की ओर से धर्मांतरण के विरुद्ध सख्त कानून बनाए जाने सहित अन्य मांगें रखी गई हैं। बंद को लेकर सभी संगठनों ने शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।



