
जिले में स्कूली शिक्षा का खुला पोल खरसिया से मुखियालय पहुँचे फरियादी
रायगढ़ : जहाँ 26 जून से सरकारी, और निजी स्कूल का संचालन प्रारंभ हो गया है कलेक्टर ने भी मीटिंग लेकर अधिकारियों को आदेशित किए थे कि सुनिश्चित करें कि कोई बच्चा स्कूली शिक्षा से छूट ना जाए इसके बावजूद आज कलेक्ट्रेट परिसर में खरसिया विधानसभा क्षेत्र के पहुंचे थे पूरा मामला एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छोटे मुड़पार में प्रशासनिक लापरवाही की वजह से बच्चों को शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है। मेष की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण विद्यालय आज तक संचालित नहीं हो पाया है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में मेष की व्यवस्था अविलंब कराए जाने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
कलेक्टर के नाम विद्यार्थियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छोटे मुड़पार में शैक्षणिक सत्र 2023- 24 जून से प्रारंभ हो जाना था। लेकिन मेष की सुविधा नहीं होने के कारण आज पर्यंत विद्यालय प्रारंभ नहीं हो सका है। विद्यार्थियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए निवेदन किया है कि उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए विद्यालय प्रारंभ कराया जाए।
बता दें कि जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय टेकाम स्कूल शिक्षा मंत्री हैं,तो वहीं नजदीकी विधानसभा खरसिया से विधायक उमेश पटेल उच्च शिक्षा मंत्री है। जिले में शिक्षा विभाग से संबंध रखने वाले 2-2 मंत्री होने के बावजूद भी शिक्षा की स्थिति डगमगाई हुई है, तो अन्य क्षेत्रों में शिक्षा की स्थिति कैसी होगी, इसे अंदाज लगया जा सकता है। हालांकि पूरे मामले में अधिकारियों ने बच्चों से आश्वस्त किया कि स्कूल में जल्द से जल्द दुरुस्त कर ली जाएगी