जिले मे कोविड की लहर,जनप्रतिनिधि चुनावी दौरे मे व्यस्त
महामारी के संक्रमणकाल मे जनता को छोड़ असम मे चुनाव प्रचार कर रहे विधायक
रायगढ़ ।राजनेताओं के लिए आम जनता के मुश्किल वक्त का हमदर्द बनने का सियासी दावा केवल थोथा आडंबर होता है , इसका प्रमाण वैश्विक महामारी के दौर मे जूझती नगर की जनता को छोड़ चुनाव प्रचार के नाम पर सेकड़ो किमी दूर मौज चल दिए विधायक की गैरजिम्मेदारी से समझा जा सकता है। महामारी के संक्रमण काल मे जहां आम जन के सामने जान बचाने से लेकर रोजी रोजगार तक की समस्या एक बडी चुनौती का रुप लेती जा रही है तो वहीं ऐसे कठिन वक्त मे जनता की नुमाइंदगी करने वाले जनप्रतिनिधि अपनी उसी जनता को भूला कर पार्टी की सेवा मे व्यस्त हो गये हैं जिसके लिए उन्होंने कभी आधी रात को खड़े रहने का वादा किया था।