
जिला उपभोगता आयोग के अध्यक्ष की बिदाई सामारोह मनाया गया
रायगढ़। जिला उपभोक्ता आयोग रायगढ़ के अध्यक्ष एमडी जगदल्ला दिनांक 19 मई 2017 का रायगढ़ में पदस्थ होकर उपभोक्ता मामले से संबंधित कार्यवाही की सुनवाई प्रारंभ की गई थी जिनका कार्यकाल 2 मार्च 2021 को पूर्ण हो गया इस हेतु उपभोक्ता आयोग के कर्मचारियों के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया, माननीय अध्यक्ष महोदय के द्वारा उपभोक्ता मामले में पक्षकारों व अधिवक्ताओं के साथ सामंजस्य बनाते हुए शीघ्र व त्वरित कार्यवाही करते हुए मामलों का निराकरण अपने कार्यकाल के दौरान किया गया माननीय अध्यक्ष महोदय के विदाई समारोह में सदस्य श्री शिशिर वर्मा जी व श्रीमति विदुला तामस्कर जी एवम जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ की ओर से सचिव श्री महेंद्र सिंह यादव अधिवक्ता एवं उनके सहयोगी अधिवक्ता श्रीमान कुंडू जी ,सुभाष पटेल जी हरेंद्र कुमार साहू, फुल सिंह यादव एवम लॉ स्टूडेंट मुकेश साहू एवम कर्मचारी शरद यादव जी ,नेताम ,रवि, अनूप, एवम अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे है।