बेंगलुरु के डॉक्टरों को कोरोना मरीजों में इस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जिसे वे ‘कोविड टंग’ के नाम से पुकारते हैं.

नई दिल्ली:
कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वेरिएंट ने इसके लक्षणों को लेकर भी खासा भ्रमित कर दिया है. अब विशेषज्ञ चेता रहे हैं कि अगर किसी की जीभ (Tongue) शुष्क यानी सूखी हो और उसमें खुजली भी हो रही हो, तो उसे यह समझ लेना चाहिए कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका है. ध्यान देने वाली बात है कि इस प्रकार के लक्षण पाए जाने पर घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि पहले किसी डॉक्टर से सलाह ले लें. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि बेंगलुरु के डॉक्टरों को कोरोना मरीजों में इस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जिसे वे ‘कोविड टंग’ के नाम से पुकारते हैं. ऐसे मामलों में रोगी में मुंह सूखने के अलावा कोई दूसरा लक्षण दिखाई नहीं देता.
हाइपर टेंशन के मरीज में मिले लक्षण
बेंगलुरु मिरर के मुताबिक कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ जीबी सत्तूर ने बताया कि उनसे हाइपर टेंशन का एक 55 साल के मरीज ने संपर्क किया और वह हलक सूखने से बेहद परेशान था. बाद में जब जांच कराई गई, तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. डॉ सत्तूर ने बताया कि जब मैंने उस मरीज का ब्लड शुगर लेवल चेक किया तो वह सामान्य था, लेकिन उनका एरिथ्रोसाइट सेडिमेंटेशन रेट (ईएसआर) काफी बढ़ा हुआ था. मैंने पढ़ा था कि कंजक्टिवाइटिस कोविड के लक्षणों में से एक हो सकता है. उन्हें बुखार नहीं था. उन्होंने कहा कि वह काफी कमजोरी महसूस कर रहे हैं. इसलिए मुझे संदेह हुआ कि यह कोविड का लक्षण तो नहीं है. इसके बाद उन्हें आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने की सलाह दी. टेस्ट कराने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर वे स्वस्थ हो गए.
बगैर बुखार आ रही कमजोरी
डॉ सत्तूर ने कहा कि ऐसा ब्रिटेन और ब्राजील जैसे नए वेरिएंट या फिर भारत में पहली बार पाए गए डबल म्यूटेंट के कारण भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की शुरुआत मुख्य रूप से जीभ में जलन, खुजली, एक अजीब तरह के दर्द, जीभ में छाले और बहुत अधिक मुंह सूखने के साथ होती है. ऐसी स्थिति में मरीज को बिना बुखार के ही कमजोरी महसूस होती है. डॉ सत्तूर कहते हैं कि डॉक्टरों को मरीजों द्वारा जीभ से संबंधित शिकायतों पर गंभीरता से नजर बनाए रखनी चाहिए, न कि वे उसे नजरअंदाज कर दें. उन्होंने कहा कि वेरिएंट को समझने के लिए सरकार को जीनोम अनुक्रमण को बढ़ाना चाहिए.
Read Next
2 days ago
आज 12 मार्च को किन राशियों की चमकेगी किस्मत? जानें राशिफल और उपाय
3 days ago
पत्नी को जलाने के आरोप में 12 साल जेल में रहा, सुप्रीम कोर्ट ने किया बरी
5 days ago
ICC चैंपियंस ट्रॉफी – भारत की शानदार जीत….
2 weeks ago
भोपाल-जबलपुर और इंदौर-पुणे के बीच हवाई सफर हुआ आसान, नई फ्लाइट्स शुरू
2 weeks ago
ड्यूटी से नदारद ACP पर बड़ी कार्रवाई: दो थानों का प्रभार छीना, कमिश्नरेट की सख्ती
2 weeks ago
एनटीपीसी समूह ने वित्त वर्ष 2024-25 में 400 बिलियन यूनिट बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया
2 weeks ago
महाकुंभ समापन: सीएम योगी ने नाविकों को दिया बड़ा तोहफा, 5 लाख की बीमा योजना का ऐलान
2 weeks ago
इकलौते बेटे ने मां की हत्या की, छह घंटे तक शव के पास बैठा रहा
2 weeks ago
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बागेश्वर धाम, 251 बेटियों के सामूहिक विवाह समारोह में हुईं शामिल
3 weeks ago
प्रधानमंत्री मोदी आज देंगे करोड़ों किसानों को खुशखबरी, जारी करेंगे पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त
Back to top button