छत्तीसगढ़नॉलेज

जीवन में लगातार परेशानी एवं तनाव बढ़ रहा है जो योग से ही संभव है= विधायक दीपेश साहू

*जीवन की परेशानी  तनाव को योग से किया जा सकता है दुर—दीपेश साहू विधायक*
*स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं है*
बेमेतरा=लोगों के जीवन के परेशानी एवं तनाव लगातार बढ़ रही है जिसको योग के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है उक्त कथन बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने बेमेतरा में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा  योग दिवस के अवसर पर पत्रकारों का सम्मान समारोह में विचार व्यक्त किए विधायक दीपेश साहू ने कहा की ब्रह्माकुमारी संस्थान में हर  दिन विशेष मनाया जाता है  उन्होंने यह भी कहा कि  कई लोग यहां बैठे हैं  लेकिन उनकी स्थिति स्थिर नहीं है लगातार जीवन में परेशानी एवं तनाव बढ रहा है जो लोग लक्ष्य को पा जाते हैं क्या उन्हें शांति मिल जाती है या प्रश्न करते हुए उन्होंने कहा कि खुद विचार करें कि अपने जीवन में खुश है कि नहीं और नहीं है तो उसका कारण क्या है मन में शांति नहीं है उसको शांत कैसे किया जा सकता है इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि योग नहीं कर रहे हैं, खुश और शांत होने के लिए आदमी को योग  करना चाहिए विधायक ने  कहा कि स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं है हम सभी को इसीलिए योगाभ्यास करना चाहिए तभी अच्छा  कार्य कर पाएंगे उन्होंने बताया कि योग करते हैं शांत रहता है  शांत हूं लेकिन कमजोर नहीं हूं आगे विधायक ने कहा इस संस्था से बहुत पुराना जुड़ाव है शांति होने की शक्ति योग के माध्यम से मिलता है ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा  विभिन्न प्रकार के जानकारी एवं विभिन्न प्रकार के लोगों के बीच में जन जागृति संचालित करने के लिए कार्य किया जा रहा है इसके अतिरिक्त  यहां के संस्था वाले जेल में भी जाकर  वहां के लोगों को जागरूक कर रहे है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 177 देश के सामने योग के महत्व के बारे में अपनी बात रखी उसके बाद फिर सभी देशों ने योग को मनाना प्रारंभ किया जिसके कारण हर वर्ष 21 जून को योग दिवस विश्व स्तर पर मनाया जाता है उन्होंने पर्यावरण के बारे में भी अपनी विचार रखते हुए कहा कि बेमेतरा जिला में बहुत  दुखद स्थिति है कि यहां एक परसेंट भी वन नहीं है इसलिए सबको वृक्षारोपण करना चाहिए
*मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने कहा  जिस धर्म के मानव जीवन की सभ्यता संस्कृति पर बाहरी आक्रमण कारियो ने लगातार हमला कर नष्ट करने का प्रयास किया परंतु यहां की सभ्यता संस्कृति इतिहास इतना महत्वपूर्ण एवं गहरा है कि वह आज भी जिंदा है नासा के वैज्ञानिक ने भारत के सभ्यता संस्कृति  का मजाक उड़ाते थे किंतु बाद में जब रिसर्च किया तो सब सामने आया है और अब सब इसको मान रहे हैं सब का अंतिम लक्ष्य शांति प्राप्त करना है जिसके लिए आज भी आधुनिक युग में आध्यात्मिकता कूट-कूट कर भरा जाना चाहिए  उन्होंने कहा है इस कार्य के लिए ब्रह्म कुमारी संस्थान के हमारे जितने भी  शशि जैसे दीदी हैं जो सांसारिक जीवन में रहते हुए भी इतना दुर्लभ कार्य में लगे हुए हैं वास्तव निरोगी रहना है तो योग के अलावा और कोई उपाय नहीं है बाफना ने  कहा कि जब तक शरीर सुखी नहीं है तो पैसा धन सब बेकार है  विश्व में भारत के न्यायपालिका व्यवस्थापिका एवं विधायकों के साथ मीडिया का जो महत्व है वह गौरांवित करता है उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान के द्वारा लगातार संस्कृति संस्कारित  करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है जिसकी प्रशंसा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी किया है
**ब्रह्माकुमारी संस्थान के संचालिका शशि दीदी ने कहा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा यदि शरीर को स्वस्थ बनाना है तो पानी भोजन के साथ आराम की जरूरत पड़ती है इस तरह मन की भोजन के लिए आध्यात्मिक ज्ञान जरूरी है जिसका प्रभाव शरीर के साथ परिवार एवं समाज पर भी होता है नकारात्मक व्यक्ति आगे नहीं बढ़ सकता जैसे पढ़ते हैं वैसे ही बात करते हैं इसलिए पॉजिटिव संकल्प लेना चाहिए मीडिया वालों के लिए यह बहुत जरूरी है सकारात्मक सोच सब की जरूरत है  जब वहां बिना चालक की वाहन नहीं चल सकता तो शरीर में जब तक के सकारात्मक विचार नहीं रहेगा शरीर को हम आगे स्वस्थ कैसे रख सकते हैं शशि दीदी ने आगे कहा कि जैसा माहौल में अभी जी रहे हैं यहां जो सोचते हैं वही हम बन जाते हैं इसीलिए मन को सकारात्मक सोच देने की जरूरत है जो जीवन भर करम किया और संस्कार दिए जाते हैं उसी को  आत्मा ले जाता है खाली हाथ भले आते हैं लेकिन जो कर्म है और जो संस्कार है उसे ही लोग याद करते हैं सोच अच्छा होना चाहिए तो बोल अच्छा होगा और व्यवहार अच्छा होगा तो लोग भी हमेशा याद करते हैं ।
इसके पहले योग दिवस के एक दिन पहले पत्रकारों का सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरुआत में बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इसके साथ ही पर्यावरण की रक्षा के लिए  बहुत सुंदर प्रेरणादायक शिक्षा पद एवं मनन योग्य नाटक का मंचन किया गया जिसमें  खुश होकर संसदीय सचिव मुख्य अतिथि लाभचंद बाफना ने नाटक में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके किया गया वहीं राज्य स्तर योग प्रभारी ममता साहू के द्वारा संक्षिप्त में योग के बारे में जानकारी देते हुए  योग भी कराए गए जबकि गंगा अग्रवाल के द्वारा द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किया गया इसके बाद पत्रकारों का सम्मान कर  ब्रह्मा भोज कराया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button