जुआरियों पर पुलिस की दबिश 4 जुआ खेलते पकडे़ गए 

बलौदाबाजार,
फागुलाल, रात्रे, लवन।
लवन पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की कुछ लोगों द्वारा ग्राम पैसर के नर्सरी के पास जुए की महफिल सजा रखे है। सूचना पर पुलिस टीम ने रविवार की शांम 4 बजे मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे जुआरी इधर-उधर भाग गए कुछ जुआरी नदी से नीचे छलांग लगा दिए। पुलिस टीम ने दौड़ाकर 4 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से 6200 रूपये नगदी और 52 पत्ती ताश जप्त की गई। पकड़े गए जुआरियों में देवानंद लसेर पिता हरि लसेर उम्र 43 वर्ष साकिन बलौदाबाजार, कौशल प्रसाद पिता रामदास सुर्यवंशी उम्र 42 वर्ष ग्राम कमरीद थाना पामगढ़, अशोक कुमार केंवट पिता भगेला केंवट उम्र 42 वर्ष ग्राम चंगोरी, धर्मेन्द्र केंवट पिता जीवनलाल केंवट उम्र 38 वर्ष ग्राम चंगोरी चौकी लवन वाले है। सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। उक्त जुआडि़यान ग्राम पैसर के नर्सरी में महफिल सजाकर खेल रहे थे। जिन्हें चौकी प्रभारी बी.के सोम के निर्देश पर ए0एस0आई संजीव सिंह राजपुत नेतृत्व में आर. अनुराग कोसरिया, गुमान जायसवाल, शैलेन्द्र बंजारे, रवि ध्रुव, कमलेश बर्मन अन्य आरक्षकों के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button