
जेएसपीएल फाउंडेशन जेपीएल तमनार द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
सीएसआर सप्ताह 2021 का चतुर्थ दिवस
रक्तदान महादान, 30 कर्मचारियों ने रक्तदान कर, बने पुण्य के भागीदार
तमनार – जेएसपीएल फाउंडेशन जेपीएल तमनार श्री ओम प्रकाश जिंदल ‘बाबूजी’ के 91 जयंती के अवसर पर आयोजित सीएसआर सप्ताह के चतुर्थ दिवस को उनके सामुदायिक विकास को समर्पित करते हुए फोर्टिस ओपी जिंदल हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर रायगढ़ के संयुक्त तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन ओपी जिंदल हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर सावित्री नगर तमनार में किया गया! जिसमें विभिन्न विभागों के 30 कर्मचारियों ने रक्तदान महादान की उपयोगिता को समझते हुए रक्तदान कर पुण्य के भागीदार बनें!
रक्तदान शिविर का शुभारंभ श्री छविनाथ सिंह, कार्यपालन निदेशक एवं स्टेशन हेड जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य, मेजर जनरल मेजर श्री गजेंद्र प्रसाद, (रिटा.) प्रेसिडेंट जेपीएल तमनार, श्री आरडी कटरे, उपाध्यक्ष, श्री संजीव पाराशरी, महाप्रबंधक, श्री धर्मेंद्र सिसोदिया, प्रमुख सुरक्षा विभाग, श्री राजेश रावत, प्रबंधक सीएसआर के विशिष्ट आतिथ्य में एवं फोर्टिस ओपी जिंदल हॉस्पिटल सावित्री नगर एवं रायगढ़ के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं उनके समस्त स्टाफ के कर्मचारियों की उपस्थिति में बाबूजी श्री ओ पी जिंदल जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया!
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री छविनाथ सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्तदान कर हम अनजान व्यक्तियों की जीवन बचाने में सक्षम होते हैं जो आकस्मिक रूप से इसके अभाव में अपने जीवन से हाथ धो बैठते हैं! उन्होंने जेपीएल कर्मचारियों से आग्रह किया कि वह रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग ले और रक्तदान कर पुण्य के भागीदार बनें! इस शिविर में जेपीएल के विभिन्न विभागों के 30 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रक्तदान किया! शिविर के अंत में सीएसआर के प्रबंधक श्री राजेश रावत ने समस्त रक्तदान करने वाले कर्मचारियों के साथ टीम सीएसआर, सुरक्षा विभाग, फोर्टिस ओपी जिंदल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर सावित्री नगर एवं रायगढ़ के समस्त स्टाफ को उनके सक्रिय व सराहनीय सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया!