
रायगढ़ : आज श्याम के दीवानों ने निशान यात्रा निकाली जिसमें रायगढ़ जिले के अलावा अन्य जिलों के भी श्याम दीवाने शामिल हुए मान्यता है कि फागुन मास में बाबा श्याम को रिझाने के लिए फागुन माह में होली खेलते हैं और उसी समय निशान यात्रा भी निकाली जाती है इसी कड़ी में आज बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा निकाली गईं सभी श्रद्धालु पीले,और केशरिया वस्त्र धारण किया हुवे नजर आए,यात्रा में मौजूद सभी भक्त खाटू नरेश का ध्वज हाथों में लिए हुवे थे।
निशान यात्रा में भगवान शिव शकर और पवन पुत्र हनुमान की झांकी निकाली गईं जिसमें भगवान अपनी टोली के साथ रैली में भ्रमण करते नजर आए फागुन माह के अवसर पर श्री श्याम दीवानो, द्वारा श्री श्याम निशान यात्रा गांधी गंज स्थित श्री राम मंदिर से प्रारंभ की गई और शहर के सभी मुख्य चौक चौराहों से होते हुवे श्याम मंदिर के प्रांगण में यात्रा का समापन किया गया, निशान यात्रा में महिला पुरुषों की संख्या मिलाकर ज्यादा देखी गई वहीं किसान यात्रा में करीब करीब 2000 से भी ज्यादा श्री श्याम के दीवाने शामिल हुए
