जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार में ’विश्व एड्स दिवस 2022’ का आयोजन


रेड रिबन, बैच, पाम्प्लेट का वितरण, नुक्कड नाटक प्रदर्शन के साथ विश्व एड़स के प्रति जागरूकता के प्रयास
तमनारः- विश्व एड़स दिवस 01 दिसम्बर 2022 के अवसर पर जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा ’विश्व एड्स दिवस’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संयंत्र प्रवेश द्वार, गेट क्रमांक 02, 03 एवं कार्यालय गारे पालमा IV/I माइंस प्रक्षेत्र के सभी विभागों में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों एवं ट्रकर्स को रेड रिबन, बैच, पाम्प्लेट का वितरण कर विश्व एड़स व एचआईव्ही/एड्स के संबंध में जागरूक करने का प्रयास किया गया। वहीं ’विश्व एड्स दिवस’ के अवसर पर क्षेत्र में आमजनमानस व युवाओं को जागरूक करने के लिए दिनांक 01 से 03 दिसम्बर 2022 निकटस्थ विभिन्न ग्रामों में नुक्कड नाटक प्रदर्शन, पाम्प्लेट का वितरण, गोष्ठी वार्ता के साथ विश्व एड़स के प्रति जागरूकता के प्रयास किये जायेगें।
संसार का सबसे बड़ी सम्पत्ति स्वास्थ्य है, यदि हम स्वस्थ है तो सबकुछ ठीक, अन्यथा सब व्यर्थ है। आज हम कोरोना जैसे घातक बीमारी से कुछ हद तक अपने आप को सुरक्षित रखने में सफल हुए हैं लेकिन एचआईव्ही/एड्स से नहीं। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नाको की एक रिपोर्ट के अनुसार हमारे देश में लगभग 24.01 लाख व्यक्ति एचआईव्ही के साथ जीवन व्यतीत कर रहें है। गौरतलब हो कि एचआईव्ही/एड्स एक खतरनाक व जानलेवा बीमारी है। जिसका उपचार आज पर्यंत खोजा नहीं जा सका है। इसका एकमात्र उपचार सर्तकता, जागरूकता एवं समुचित जानकारी है।
ज्ञातव्य हो कि वर्तमान समय में एचआईव्ही/एड़स पूरे विश्व के लिये एक समस्या बनी हुई है। हमारे देश में एचआईव्ही पोजिटीव लोग अधिकतर 15 से 49 आयुवर्ग के हैं, और इसी आयुवर्ग के लोग देश की उत्पादकता में योगदान करते है। ऐसी परिस्थिति में जानकारी ही बचाव का माध्यम है। एचआईव्ही/एड़स के निराकरण का एकमात्र उपाय जनजागरूता है, जिसके माध्यम से इसके प्रसार को रोका जा सकता है।
ज्ञातव्य हो कि जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार क्षेत्र में स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण निर्माण के लिए प्रतिब़द्ध है एवं इसके समुचित निराकरण के लिए क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर चरणबद्ध प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के आम जनमानस एवं युवाओं से आग्रह किया किया जायेगा कि वे एचआईव्ही/एड़स के समुचित निराकरण के लिए
संयमित जीवन का व्यवहार करें तथा एचआईव्ही पोजिटीव लोगों को भी पूरा सम्मान दें। दरअसल एचआईव्ही से डरने की आवश्यकता है, एचआईव्ही पाॅजिटीव से नहीं।
ज्ञातव्य हो कि एचआईव्ही/एड्स जागरूकता सप्ताह को आयोजन के द्वितीय दिवस को 02 दिसम्बर 2022 को गेट क्रमांक 02, गारे पालमा प्टध्प् माइंस प्रक्षेत्र, श्रमिक कालोनी शक्ति विहार 01 में नुक्कड नाटक एवं गोष्ठी के आयोजन किये जायेगें। वहीं 03 दिसम्बर 2022 को श्रमिक कालोनी शक्ति विहार 02 में नुक्कड नाटक जिला एड्स कंट्रोल सोसायटी, निष्चय समिति, रायगढ़ के देखरेख में ट्रकर्स व श्रमिकों के मध्य स्वेच्छिक जाॅच व परामर्ष षिविर एवं जागरूकता सत्र का आयोजन सम्पन्न किये जायेंगे। इस दौरान जेपीएल सीएसआर विभाग के कर्मचारियों द्वारा एचआईवी एड्स से संबंधित विषय पर परिचर्चा एवं प्रश्न मंच के आयोजन हेतु कार्यक्रम स्थल पर उपरिूथत रहेगें। वहीं आज के कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन में श्री ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष के कुशल मागदर्शन एवं श्री राजेश रावत, प्रबंधक के नेतृत्व में टीम सीएसआर के समस्त कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button