
10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए इन विभागों में निकली हैं ढेरों नौकरियां, वेतन शानदार
Sarkari Naukri 2021 LIVE : ओपीएससी ने निकाली मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती
ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदों पर निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। 26 फरवरी से यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। गुरुवार, 25 मार्च, 2021 इसकी अंतिम तिथि है। इसके तहत चयनित अभ्यर्थियों की भर्ती स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत ओडिशा चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा संवर्ग में की जाएगी।
Sarkari Naukri 2021 LIVE : यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2021 के लिए यह है निर्धारित योग्यता
उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी के 5300 पदों के लिए पदानुसार शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। अधिसूचना अनुसार योग्यता निम्नलिखित है-
आंगनवाड़ी वर्क्स/हेल्पर – यूपी बोर्ड या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक/ सीडीपीओ/ डीपीओ – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए योग्य अभ्यर्थी हैं।
वहीं सहायिका पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पांचवीं पास निर्धारित की गई है।
Sarkari Naukri 2021 LIVE : आंगनवाड़ी में 5300 पदों पर भर्ती
महिला एवं बाल विकास विभाग में एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस), उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जल्द ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की बंपर भर्ती की जाएगी। आईसीडीएस ने सभी जिलाधिकारियों को विज्ञापन जारी करने के निर्देश दे दिए हैं। आदेश में रिक्त 5300 पदों पर तीन दिन के भीतर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई है।
Sarkari Naukri 2021 LIVE : केएससीसीएफ में चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगी 34500 रुपये तक की सैलरी
कर्नाटक स्टेट कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन लिमिटेड (केएससीसीएफ) के विभिन्न पदों पर चयनित आवेदकों को निम्नलिखित वेतन दिया जा सकता है –
अकाउंटेंट – 19000-34500 रुपये प्रतिमाह
फर्स्ट डिवीजन असिस्टेंट – 13600-26000 रुपये प्रतिमाह
सेल्स असिस्टेंट, टाइपिस्ट – 12500-24000 रुपये प्रतिमाह
चपरासी – 10400-16400 रुपये प्रतिमाह
जूनियर फार्मासिस्ट – 14550-26700 रुपये प्रतिमाह