
जोगी की पार्टी के MLA देवव्रत सिंह ने किया नया दल बनाने का ऐलान, दूसरे विधायक भी अपना रहे बगावती तेवर
रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (जोगी कांग्रेस) में फिर से विवाद शुरू हो गया है. जेसीसीजे के विधायकों के बागी तेवर फिर से देखने को मिल रहे हैं. छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस के 4 विधायक हैं, जिनमें से दो विधायक देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा लगातार पार्टी लाइन से अलग चल रहे हैं. इन दोनों विधायकों के कांग्रेस प्रवेश के भी कयास लगाये जा रहे थे, लेकिन इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि – हमारी बहुमत तीन चौथाई से अधिक है. किसी पार्टी को तोड़ने की हमारी कोई इच्छा नहीं है, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के सामने आकर यदि प्रस्ताव रखें तो विधानसभा अध्यक्ष वे किस तरह से व्यवस्था करते हैं यदि उनके लिए अलग बैठने की व्यवस्था रहते हैं तो अध्यक्ष इस पर उनके लिए विचार करेंगे.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायक देवव्रत सिंह का हाल ही में एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जेसीसीजे भाजपा की B पार्टी बन गयी है. इसलिए हम विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत से मिलकर पार्टी से अलग होने की जानकारी देंगे और उनसे नए दल के गठन की बात करेंगे. देवव्रत सिंह के इस बयान के बाद जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्विट किया है कि पृथक दल बनाने के लिए दो से तीन होना या जनता कांग्रेस जे से इस्तीफा देना पड़ेगा.
अमित जोगी ने कहा- मुंगेरीलाल के हसीन सपने
अमित जोगी ने देवव्रत के बयान पर कहा कि ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने से कोई किसी को नहीं रोक सकता. हम ना A टीम है ना B टीम हैं. केवल C मतलब छत्तीसगढ़ियों की टीम बनाने का जोगी जी का अधूरा सपना पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं’. बता दें कि पार्टी सुप्रीमो व पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद से पार्टी में बिखराव की स्थिति है. अब पार्टी के खिलाफ विधायक खुलकर बोलने लगे हैं.