
धीरज शिवहरे/मुखर संवाददाता
कोरिया। ज्ञानकुंज स्कूल बैकुंठपुर में शनिवार को वार्षिक खेलकूद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीशनल एसपी रोहित झा शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ,अशोक जायसवाल, पार्षद वार्ड क्रं 04 अनिल खटिक एवं पार्षद वार्ड क्रं 05 धीरज शिवहरे रहे।अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य शिवराम ठाकुर ने की। कक्षा 6वीं से 9वीं के बच्चों ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर चारों सदनों के बच्चों ने मार्च पास्ट का प्रदर्शन कर मुख्य अतिथियों को सलामी दी। विद्यालय की शिक्षिका काजल अग्रहरी एवं ज्योति राजवाड़े ने उत्कृष्ट तरीके से मंच का संचालन किया। कार्यक्रम संयोजक नीलेश कुमार सिंह की निगरानी में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के तहत बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिसमें क्रिकेट, दौड़, टॉफी रेस , रस्सी दौड़, जैसे मनोरंजक खेल गतिविधियां हुई।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
एवं सबसे अधिक मैडल प्राप्त करने वाले रेड हाऊस को हाऊस आॉफ द ईयर की ट्रॉफी दी गई। इस दौरान मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए कहा कि खेलकूद हमारे जीवन में आवश्यक है और स्वस्थ जीवन के लिए खेलना और व्यायाम अति आवश्यक है।
बिना खेल के जीवन में उन्नति नहीं हो सकती। वहीं कार्यक्रम मे पधारे विशिष्ट अतिथि शैलेष शिवहरे एवं अशोक जायसवाल ने भी खेल की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया। वार्षिक खेलकूद दिवस में पधारे समस्त अतिथियों, अभिभावकों का संचालक नीरज शिवहरे एवं राजीव पंजीयारा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विद्यालय की संचालक प्रियंका शिवहरे, शिक्षक, अभिभावकगण स्कूल के सभी शिक्षक एवं स्टाफ़ उपस्थित थे।