ज्ञानवापी के बाद अब जामा मस्जिद सर्वें की उठी मांग, जानें क्या हैं मस्जिद और मंदिर का मामला

ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) के सर्वेक्षण के बाद अब हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) और यूनाइटेड हिंदू फ्रंट (United Hindu Front) और कुछ अन्य हिंदू संगठनों ने पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद (Jama Masjid) के मंदिर पर बनने का दावा किया है। इतना ही नहीं ज्ञानवापी की तरह जामा मस्जिद के सर्वे की मांग को लेकर हिंदू संगठन कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ( All India Hindu Mahasabha) के दूसरे धड़े के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज (Chakrapani Maharaj) ने अपनी मांग के समर्थन में कहा कि औरंगजेब (Aurangzeb) ने दिल्ली में जामा मस्जिद के नीचे सैकड़ों हजारों देवी-देवताओं की मूर्तियों को दबाकर इस मस्जिद का निर्माण कराया था। चक्रपाणि महाराज ने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर हम कोर्ट जाएंगे। वही इसी प्रकार यूनाइटेड हिंदू फ्रंट इंटरनेशनल के कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल (Bhagwan Goyal) ने भी दावा किया है कि पहले मस्जिद के नीचे मंदिर थे। मस्जिद के निर्माण के दौरान देवताओं की मूर्तियों को दबा दिया गया है। इसका सर्वे होना चाहिए।

देश की सबसे बड़ी हैं मस्जिद बता दें कि जामा मस्जिद देश की राजधानी दिल्ली में स्थित एक मशहूर मस्जिद है। इस मस्जिद का निर्माण शाहजहां ने 1650 में शुरू किया था। कहा जाता है कि इस मस्जिद को बनाने में 6 साल लग गए थे। और उस समय इसके निर्माण में 10 लाख रुपये खर्च किए गए थे। वर्तमान में यह राशि करोड़ों कि मुलाबले थी। यह मस्जिद लाल पत्थरों और संगमरमर बानी हुई हैं। एक बार में 25 हजार लोग पढ़ सकते हैं नमाज ईद के पवित्र अवसर पर नमाज अदा करने के लिए यहां हजारों नमाजी हर साल इस मस्जिद में जाते हैं। जामा मस्जिद (Jama Masjid) परिसर की क्षमता लगभग पच्चीस हजार लोगों की है। जामा मस्जिद 1200 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली हुई है। इसमें तीन प्रवेश द्वार, चार मीनारें और दो मीनारें हैं जो चालीस मीटर ऊँची हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button