
जशपुरनगर 02 मई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में जिले के कोविड केयर सेंटर में मरीजों को बेहतर ईलाज मिल सके इसके लिए निरंतर सार्थक प्रयास कर रहे हैं ।साथ ही मरीजों के लिए सेंटर में मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं । कुनकुरी विकास खंड के कडोरा कोविड केयर सेंटर में कुनकुरी निवासी गर्ग आलू भंडार के संचालक श्री दीपक गर्ग ने मरीजों के लिए एल ईडी टीवी की सुविधा उपलब्ध कराईं गई है। ताकि उनका सेंटर में मनोरंजन हो सके ।इसके लिए जिला प्रशासन ने उनका धन्यवाद दिया है । उल्लेखनीय है कि कोविड केयर सेंटर में मरीजों को शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सुबह योगा भी करवाया जा रहा है ।