
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। प्रदेश में शराब को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बाद अब पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीटर पर हमला किया है। उन्होंने कहा कोरमी, जिला बिलासपुर में जो लोग कफ सिरप पीने से मरे हैं| छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को उन्हें “शहीद” का दर्जा देकर मुआवजा देना चाहिए। क्योंकि उनकी शहादत से सरकार को दारू (शराब) बेचने का बहुप्रतीक्षित सुअवसर प्राप्त हुआ…. “महात्मा गांधी अमर रहे।”
एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन ने कहा था भूपेश बघेल सरकार को शाबासी दीजिए! कोरोना संकट में यह देश की पहली सरकार है जो शराब की होम डिलीवरी करेगी। आपके घर राशन, दवाई और वैक्सीन पहुंचे या नहीं लेकिन यह शराब जरूर पहुंचाएंगे। सोचिए! अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं लेकिन इस सरकार को बस शराबियों की चिंता है।
सांसद सुनील सोनी ने सवाल किया, भूपेश जी रेमडेसिविर इंजेक्शन ऑनलाइन नहीं, शराब ऑनलाइन किस लिए?
बता दें आबकारी विभाग ने शनिवार को सोमवार से शराब डिलीवरी करने का आदेश निकाला है। सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक शराब की होम डिलीवरी हो सकेगी। सरकार ने ऑनलाइन शराब के ऑर्डर के लिए आबकारी विभाग की ओर से पहले ही एप जारी कर दिया था। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए www.csmcl.in या फिर csmcl एप के माध्यम से ऑर्डर कर सकते हैं।