झगड़ा रोकने गए तो पुलिस से ही भीड़ गए,2 आरोपी गिरफ्तार 2 फरार तलाश जारी…

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–17.6.22

झगड़ा रोकने गए तो पुलिस से ही भीड़ गए,2 आरोपी गिरफ्तार 2 फरार तलाश जारी…

पखांजुर…
परलकोट इलाके में विवादों को सुलझाने पहुंच रही पुलिस पर हमला कर दिया जा रहा है । बुधवार रात एक बार फिर दो गुटों में चल रही लड़ाई रोकने पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची तो युवक पुलिस जवानों से ही भीड़ गए । घटना के बाद दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । जबकि दो फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है । जिले के अंदरूनी इलाकों में पुलिस पर इस तरह हो रहे हमले की घटनाएं काफी चिंताजनक है। बुधवार रात 2 बजे पखांजूर के पुराना बाजार चौक में चार युवक पिंटू हालदार * पिता शांतीरजंन उम्र 33 वर्ष निवासी पीवी 55 , कौशिक शील पिता सपन शील उम्र 24 वर्ष निवासी शुभपल्ली , संदीप पिता संजय चक्रवर्ती निवासी पीवी 116 तथा अमन निवासी रामकृष्णपल्ली शराब पीने के बाद आपस में मारपीट कर रहे थे । युवकों का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा था । इसी दौरान रात में गश्त कर रही पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी भी चौक पहुंच गई । युवकों को आपस में विवाद करते देख पुलिस वहां रुक उन्हें मारपीट करने से रोकने कोशिश करने लगी । जैसे ही पुलिस ने शराब के नशे में धुत्त इन युवकों को रोकने प्रयास किया वे पुलिस से ही भीड़ गए । पुलिस जवानों के साथ गाली गलौच से शुरू हुआ मामला झूमा झटकी तक पहुंच गया । पुलिस ने भी सख्ती कार्रवाई करते मौके से दो युवक पिंटू हालदार व कौशिक शील को गिरफ्तार कर लिया । दो युवक संदीप तथा अमन मौके से फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है ।

27 मई को यहीं अतिक्रमणकारियों ने बोला था हमला ::-

पिछले 20 दिनों में विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमले की यह तीसरी घटना है । इससे पहले पखांजूर में इसी चौक में 27 मई की शाम अतिक्रमणकारियों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया था । यहां भी पुलिस दो पक्षों में हो रहे विवाद को सुलझाने पहुंची थी । हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए थे । इसके बाद 4 जून को छोटेबेठिया थाना की पुलिस डीआरजी बल के साथ पेट्रोलिंग करते बेचाघाट में सर्व आदिवासी समाज के प्रदर्शन स्थल पर पहुंची थी । यहां पेट्रोलिंग पार्टी को कोटरी नदी बेचाघाट की ओर जाने से उसका रास्ता रोक दिया गया था । धमकी देते धक्का – मुक्की की गई थी । एक जवान के चोट भी आई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button