
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत झरना में हनुमान जयंती एवंं फणा संक्रांति पर्व को भव्य मेला के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम के शुभारंभ 12अप्रैल को भव्य कलशयात्रा गांव के गलियारों में बाजेगाजे किर्तन के साथ निकाला गया,तत्पश्चात ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। झरना गांव के बीच बस्ती में स्थापित हनुमानजी की मंदिर बना है। जिसमें हर वर्ष हनुमानजी के जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। 13मार्च को मंदिर में पूजा अर्चना शुरू किया गया, रात्रि भव्य रामायण कथा आयोजन कथावाचक गोकुलानंद पटनायक के द्वारा किया गया। 14अप्रैल कबड्डी क्वाटर फाईनल खेला गया एवं रात्रि धमाकेदार डांस प्रतियोगिता आयोजित किया गया। 15अप्रैल को रात्रि कबड्डी सेमीफाईनल व फाईनल मुकाबला हुआ जिसमें प्रथम-कोंणकेल, दूसरा-ऐणु,तिसरा-बैहामुड़ा,चतुर्थ-बलभद्रपुर कबड्डी टीम ने जीत हांसिल किया, साथ ही साथ रात्रि भव्य ईनामी नाटक प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। मेला में आकर्शक का केंद्र मीनाबाजार, मौतकुंआ,झूला,टुराटुरा एवं बच्चों के लिए अन्य मनोरंजन खेल शामिल था,साथ ही साथ लाटरी ईनाम भी रखा गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- मुख्य अतिथि –
मा.चक्रधर सिदार जी ( विधायक लैलूंगा विधान सभा), सुरेन्द्र सिंह सिदार जी (लघु वनोपज अध्यक्ष रायगढ़,श्रीमती विद्यावती कुंज बिहारी जी (जिला महिला कांग्रेस कमेटी,बिहारी लाल पटेल (ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ),ओमप्रकाश बेहेरा (विधायक प्रतिनिधि), रूपेश पटेल ( युवा कांग्रेस अध्यक्ष ),श्रीमती गुलापी सिदार (सं.गां. पं. तमनार), माणीक चंद पटनायक,मुकंदमुरारी पटनायक, श्री बबलु साहू, देवेन्द्र शर्मा जी, शांति विक्रम सिंह यादव,(बी.डी.सी) एवं विशिष्ट अतिथि-सत्यानंद राठिया जी (पूर्व मंत्री छ.ग. शासन ),श्रीमती सुनीति राठिया (पूर्व विधायक लैलूंगा), सतीश चंद्र बेहरा जी ( जिला महामंत्री भा.ज.पा.),जतीन साव जी ( मंडल अध्यक्ष तमनार ), जागेश सिदार ( जनपद सदस्य तमनार ),रमेश बेहरा जी ( प्रदेश सदस्य किसान मोर्चा ),विनायक पटनायक जी (जिला युर्वा मोर्चा ), गोकुल्लानंद पटनायक,विवेक बेहरा( उपाध्यक्ष भा.ज.पा. तमनार),यशपाल बेहरा ( अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ),बुड़ा गौटिया जी ( उपाध्यक्ष जनपद तमनार ),श्रीमती सहोद्रा दुर्गेश राठिया (डी.डी.सी.) श्रीमती सविता कमल राठिया (अध्यक्ष जनपद तमनार ),श्रीमती रोहिणी बसंत राठिया (डी.डी.सी.) आदि उपस्थित थे। यह कार्यक्रम ग्रामवासियों व जेपीएल तमनार एवं एम एसपीएल,अनुप रोड़ कैरियर ट्रांसपोर्ट के विशेष सहयोग समपन्न हुआ।

