छत्तीसगढ़न्यूज़यातायात

झिंकाबहल में फ्लाईऐश व केमिकल्स युक्त पानी के सेवन से आठ मवेशियों की दर्दनाक मौत

*झिंकाबहल में फ्लाईऐश व केमिकल्स युक्त पानी के सेवन से आठ मवेशियों की दर्दनाक मौत*
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत झिंकाबहल में एक ही समय छ: मवेशियों की फ्लाईऐस व केमिकल्स युक्त पानी के सेवन से दर्दनाक मौत हो गई। जिससे गांव में चिंता की लहर दौड़ रही है। आये दिन कभी ईंशान की कभी पशुओं की दुर्घटनाओं में हो रही मौत से पूरे तमनार ब्लॉक में दहसत का माहौल बना हुआ है। कोल माईंस कम्पनीयों से निकले वाले फ्लाईस राख एवं केमिकल्स को जगह-जगह पर डम्प किया जा रहा है। जिससे पेड़-पौधे, पर्यावरण, वायुमण्डल, जलवायु सभी दुषीत होने लगे हैं । जिससे सभी जीव -जन्तुओं, मनुष्यों की जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। दिनांक 26-11-2022 को ग्राम झिंकाबहल के गणमान्य व्यक्ति सरपंच पंचों के उपस्थिती में  पंचनामा लिखा गया कि दिनांक 25-11-2022 को शाम के समय किसानी के 8 गाये चारा-चर कर घर आये और अचानक मृत्यु हो गयी, चरवाहा पंचराम यादव पिता कृष्णो यादव के कथनानुसार घर वापसी के समय शाम 4.30 बजे रोड़ किनारे तालाब के पास डम्फर गाड़ीयांं खड़ा करते हैं और ड्राइवरों द्वारा गाड़ी एवं अन्य पार्टों की घुलाई किया जाता है। जिसमें लिकविट यूरिया डिब्बों की धुलाई करते हैंं। वही पानी गढ़ों में जमा था, उसी पानी को जो -जो मवेशी पिये हैंं उनकी अकस्मात मृत्यु हो गयी’ निम्नलिखित किसानो का नाम एवं मवेशी-किसान देवनाथ राठिया पिता राम सिंह का 1गाय हल्का सफेद रंग ,1 बछिया सफेद रंग गर्भवती,1 बछड़ा 2वर्ष रंग लालभरा । किसान चमार सिंह यादव पिता खलोराम का 1बछिया गर्भवती लाठरंग। किसान आनंद राम पटेल पिता मालिकराम का बछिया 4 वर्ष लाख रंग । किसान इंदलराम ओगरे बछड़ा 4वर्ष सफेद रंग । किसान जगर सिंह यादव पि० पुनसाय- बछड़ा 4 वर्ष लाख रंग । किसान राजेश कुमार बेहरा पिता नित्यानंद बेहरा- गाय दुधारु था।
डॉ.जे. एल. कुशवाहा- तमनार, डॉ.वाई. पी. चंद्रा- रायगढ़,डॉ. बी.पी. सिदार, दुलामणि राठिया सरपंच व प्रहलाद यादव राजीव युवा प्रोत्साहन क्लब अध्यक्ष एवं ग्रामीणजन उपस्थिति थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button