स्वर्ग से पधारे शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा रायगढ़ जिले के इस क्षेत्र में पढ़ें पूरी खबर

रायगढ़। आजकल पूरी दुनिया या पूरे भारत को छोड़कर शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा स्वर्ग से सीधे रायगढ़ जिले के औद्योगिक क्षेत्र तमनार में घूम रहे हैं जी हां हम इसलिए कह रहे हैं कि महाजेको अदानी माइंस के आसपास जितने भी बजरमुडा ढोलनरा चितबाही डोलेसरा सराइटोला मुड़ागांव गारे कुंजेमूरा पाता 14 ग्राम पंचायत हैं उनके अंतर्गत बड़े-बड़े मकान या गोडाउन नुमा मकान का निर्माण रातो रात किया जा रहा है एक दिन में बड़े-बड़े मकान और गोडाउन तो बनाना नामुमकिन है लेकिन फिर भी वहां इस कार्य बहुत ही आसानी से किया जा रहा है इसलिए हमने कहा कि पौराणिक कथाओं के भगवान विश्वकर्मा जो चंद मिनटों में बड़े-बड़े महलों का निर्माण करते थे आज यह इस निर्माण कार्य को देखते हुए चरितार्थ हो रही है भगवान विश्वकर्मा स्वर्ग से सीधे तमनार के अदानी क्षेत्र के अन्तर्ग ग्राम पंचायतयो में अपनी कृपा बरसा रहे हैं यह काम तो सिर्फ और सिर्फ विश्वकर्मा ही करते थे लेकिन अब क्षेत्र के लोगो का कहना है कि जिस तरह से रातो रात मकान या गोडाउन नुमा मकान का निर्माण रातों-रात हो जा रहा है इसकी भनक स्थानीय प्रशासन को क्यों नहीं लगती ऐसा कैसे हो सकता है कि लोग एक दिन में ही मकान बना लेते हैं
इस घटना को तमनार क्षेत्र के लोग के अलावा जिले के अन्य विकास खंडों में इसकी चर्चा जोरों पर है लेकिन यह समझ से परे है कि जिला प्रशासन को इसकी अभी तक कोई खबर नहीं है या फिर यूं कहें की खबर लेना भी नहीं चाहते
आपको बता दें कि जिसके पास गरीबी रेखा का कार्ड है जो राज्य प्रशासन से गरीबी रेखा का राशन उठाते है वह भी बड़े-बड़े मकानों का या गोडाउन के मालिक है उनके मकान या गोडाउन बनाने का पैसा कहा से और कौन दे रहा है अगर साफ सुथरा बात करें कि तो रायगढ़ के व्यापारियों के अलावा पूजी पतियों और जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों का पैसा वहां पर लगाया जा रहा है अगर जिला प्रशासन या आयकर विभाग शिल्पकार के नगरी तमनार के अदानी अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें तो अच्छे अच्छे लोगों का जोकि काली कमाई छुपाते हुए सफेद कर रहे हैं उनके पोल खुल जाएंगे और दूध के दूध और पानी के पानी हो जाएगा क्या कार्य इसलिए किया जा रहा है की सरकार द्वारा उस क्षेत्र में मुआवजा को लेकर बात कही गई थी राज्य सरकार या फिर यूं कहें कि जिला प्रशासन से मुआवजा का खेल खेलने के लिए यह सब कार्य किया जा रहा है हालांकि एसडीएम पहले ही कह चुके हैं कि जो पहले ड्रोन सर्वे हो चुका है उसी का मुआवजा मिलेगा लेकिन सरकार को की आंखों में धूल झोंकने के लिए अभी भी शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा पंचायतों में घूम रहे हैं
क्या कहा एसडीएम अशोक मार्बल ने।।
हालांकि घरघोड़ा एसडीएम अशोक मार्बल के द्वारा कुछ दिन पहले एक बयान जारी कर कहा गया था कि पहले ही ड्रोन सर्वे जा चुका है उसी सर्वे आधार मानकर जिला प्रशासन मुआवजा देगा फिलहाल जो भी मकान या घर बनाया जा रहा है उसका मुआवजा नहीं दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button