छत्तीसगढ़न्यूज़

झूठा आरोप लगाने वाले के खिलाफ किया जाएगा मानहानि का मुकदमा दायर = विधायक छाबड़ा

दिनेश दुबे
आप की आवाज
*झूठा आरोप लगाने वालों के खिलाफ किया जाएगा मानहानि का मुकदमा दायर —विधायक आशीष
बेमेतरा=बेमेतरा क्षेत्र के विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि उनके विरुद्ध झूठा आरोप लगाने वालों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा इस संबंध में अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक आशीष छावड़ा ने कहा कि बीते दिनों सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यम में कुछ लोगों के उपस्थिति में सनातन हिंदू समाज के अध्यक्ष राजीव लोचन श्रीवास्तव ने बेमेतरा विधायक के रूप में मुझ पर आरोप लगाया गया है कि राम मंदिर भूमि ट्रस्ट के भूमि का पर अपनी पद का दुरुपयोग करते हुए अपने रिश्तेदारों के नाम पर राम जन्म ट्रस्ट के भूमि को अंतरण किया गया है जिसे मैं स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दबाव पूर्व पूर्वक राम मंदिर न्यास की भूमि का अंतरण करने का जो बात कही गई वह बिल्कुल निराधार एवं मिथ्या है उनका कहना है कि इस संबंध में यदि कोई सबूत हो गवाह हो या किसी तरह से कोई प्रमाण हो तो उन्हें सामने लाना चाहिए विधायक ने कहा कि आने वाले समय में चुनाव होने वाला है जिसको ध्यान में रखते हुए इस तरह से मेरे छवि को धूमिल करने का जो कुषित प्रयास किया किया गया है इसके खिलाफ में अपने वकील के माध्यम से न्यायालय में परिवारवाद दायर किया जाएगा उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा मुद्दा विहीन हो गई है छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के नेतृत्व में जिस तरह से काम चला है और लोगों का विश्वास भूपेश के ऊपर करना किया गया है उससे भाजपा भयभीत हो गई है और खिसियानी बिल्ली खंभा नोचने की तरह इस तरह से काम कर रही है उन्होंने कहा कि उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति का इस मामले में लेना-देना नहीं है इसके साथ यह भी यह भी प्रश्न उठाते हुए कहा कि सन 2000 का यह मामला है राम मंदिर ट्रस्ट का यह जगह है पर जिस पर जिसकी सुमित कौर के द्वारा राम मंदिर का जमीन 4.42 एकड़ को लेकर दिया गया है और उसके स्थान पर 5.25 एकड़ राम जन्म राम मंदिर ट्रस्ट को दिया गया है विधायक ने आगे बताया कि जो जानकारी मिली है उसके अनुसार मंदिर के समिति के ट्रस्ट समिति के सदस्यों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है और उनके निर्णय के बाद ही ऐसा इस तरह से करवाई किया गया है इसके साथ ही इस संबंध में दावा आपत्ति के लिए समाचार पत्र में भी इश्तहार प्रकाशित हुआ था लेकिन उसे समय को भी दावा आपत्ति नहीं किया गया केवल यह राजनीतिक लाभ लेने के लिए षड़यंत्र पूर्वक काम किया गया है और मेरे छवि को धूमिल करने का यह कुषित प्रयास किया गया है जिसका निंदा जितना निंदा किया जाए कम है
उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि
राम जानकी मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा विधिवत्त बैठक कर राम जानकी मंदिर ट्रस्ट की भूमि को श्रीमती सुमितकौर सलूजा पति बलमीत सिंह सलूजा के नाम किए जाने हेतु बराबर बैठक की गई विधिवत बैठक में निर्णय लिया जाकर इस संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है
भूमि अंतरण किए जाने के संबंध में तहसीलदार द्वारा विधिवत इश्तिहार का भी प्रकाशन किया गया है जिस समय इसका प्रकाशन किया गया उसे समय कोई संस्था अथवा किसी राजनीतिक दल यह किसी व्यक्ति के द्वारा कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई
आपस में हुए इस समझौते के तहत राम जानकी मंदिर ट्रस्ट समिति को भूमि से संबंधित किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है बल्कि मंदिर के जमीन के रकबे में वृद्धि हुई है तथाकथित भाजपा के षड्यंत्र कारियो द्वारा द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है कि लोक न्यास की संपत्ति का अंतरण नहीं किया जा सकता उसे संबंध में छत्तीसगढ़ लोक न्यास अधिनियम 1951 के अध्याय 3 में न्यास संपत्ति के प्रबंध की धारा 14 में लोक न्यास संबंधी संपत्ति के विक्रय आदि मामले में पंजीयन के पूर्व अनुमति तथा किसी अचल संपत्ति के विक्रय के संबंध में प्रावधान दिए गए हैं

वर्ष 2020 नवंबर माह के हुए इस अंतरण को 2023 में लगभग 3 वर्ष के बाद सोशल मीडिया एवं मीडिया के माध्यम से उछाल कर मात्र राजनीतिक लाभ लेने तथा एक षड्यंत्र के तहत मेरी राजनीतिक हत्या के प्रयास के रूप में इस प्रकरण में मेरा नाम घसीटा जा रहा है जिससे मुझे कोई लेना-देना नहीं है
सोशल मीडिया में यह खबर प्रसारित होने से लोग फोन करके गलत तरीके से पूछ रहे हैं क्या यह बात सही है नहीं है इससे मेरा एवं मेरे परिवार का अपयश हुआ है जबकि हमारा इस अंतरण से कोई लेना-देना नहीं है ना ही मैं किसी को कोई राजनीतिक संरक्षण दिया है मात्र राजनीतिक लाभ लेने के लिए यह झूठा लांछन लगाया गया विधायक में यह भी कहा गया है कि जी यदि किसी के द्वारा गलत किया गया है तो क्रेता विक्रेता के खिलाफ भी कार्यवाही किया जाए पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसी पटेल पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश राघव जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ललित विश्वकर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लोकेश वर्मा पार्षद मनोज शर्मा शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमन गोस्वामी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button