
रायगढ़। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला बीएमओ ने बताया कि कलेक्टर व सीएचएमओ के निर्देश पर क्षेत्र में टीम बनाकर लगातार झोलाछाप डाक्टरों पर कार्रवाई की जा रही है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग की दो टीम गठित की गई है इस दौरान सोमवार को भी दोनों टीम क्षेत्र के करीब १५-१६ गांव में जांच करने के लिए पहुंची थी, लेकिन जानकारी मिलते ही सभी डाक्टरों ने क्लीनिक बंद कर मौके से भाग गए, मंगलवार को सुबह से ही टीम पहुंच गई थी, जिससे तीन क्लीनिक को सील किया गया है। साथ ही बताया जा रहा है कि जिले में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में मरीजों को सही उपचार की जरूरत है, लेकिन झोलाछाप डॉक्टर गांव-गांव में घुम कर लोगों का इलाज कर रहे हैं। जिससे बीमारी सही होने की बजाय और बढ़ जा रही है। ऐसे में विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है
इस कार्रवाई में बरमकेला बीएमओ अवधेश पाणिग्राही के निर्देश पर तहसीलदार अनुज पटेल व थाना प्रभारी नेलशन कुजुर के टीम मौके पर पहुंच रहे हैं और दो संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान बरमकेला के खिचरी के खेमराज डनसेना, बुंदेली के ईश्वर डनसेना का क्लिनिक व खपरापाली में किसी साहू झोला छाप डाक्टर के क्लिनिक सील कर दिया गया है। वही कई झोलाछाप डॉक्टर कार्रवाई के डर से नदारद रहे। बीएमओ ने बताया कि उन्हें लॉकडाउन में खिचरी, बुदेली व खपरापाली में कुछ झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार भी किया जा रहा था। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ रहा था। इसको लेकर तत्काल कई जगह दबिश देते हुए दो क्लिनिक सील की गई है। इसको एसडीएम के आदेश के बाद ही खोला जा सकेगा।
घूम-घूम कर करते हैं उपचार
इस संंबंध में बीएमओ ने बताया कि ये क्षेत्र के झोलाछाप डाक्टर इन दिनों क्लीनिक बंद कर गांव में घूम-घूमकर इलाज कर रहे हैं। जिससे इसके एवज में लोगों से मोटी रकम भी वसूल रहे हैं। इसकी शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जा रह है। साथ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
