छत्तीसगढ़राजनीती उठापटक

टिकट वितरण हुआ नहीं दावेदार भाजपा कांग्रेस के प्रचार प्रसार में जुटे

*राजनीति हलचल *
आप की आवाज
दिनेश दुबे 9425523689
*टिकट वितरण हुआ नहीं दावेदार भाजपा कांग्रेस के प्रचार प्रसार में जुटे*
बेमेतरा=नवागढ़ विधानसभा में इस बार भाजपा और कांग्रेस में दावेदारों की लंबी कतारें लगी हुई है भाजपा में लगभग 12 से 14 दावेदार टिकट लेने के लिए अपने आकाओं के संपर्क में लगे हुए हैं वहीं कांग्रेस से सिटिंग एमएलए गुरदयाल सिंह बंजारे के टिकट कटने की जन चर्चा के चलते नवगढ़ विधानसभा में छोटे-छोटे वाहनों में प्रचार अभियान शुरू हो चुका है जबकि अभी तक राज्य निर्माण के बाद पांचवीं विधानसभा गठन के लिए अधिसूचना जारी नहीं हुई है राजनीतिक दलों के द्वारा प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है कांग्रेस में भी लगभग 12 से 14 दावेदार टिकट लेने की लाइन में है नवागढ़ विधानसभा से भाजपाई एकजुट होकर किसी नए युवा चेहरे को भाजपा से टिकट देने की मांग लगातार हो रही है इस बार भी नवागढ़ के आसपास के निवासियों के द्वारा कांग्रेस टिकट के लिए जन्मजात नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के निवासी को हुई टिकट देने की मांग संगठन से लगातार कर रहे हैं वहीं भाजपा में युवा और नए चेहरे को टिकट देने की मांग हो रही है इन मांग के संदर्भ में भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता नवागढ़ विधानसभा को लेकर राजनीतिक मंथन में लगे हुए हैं फिलहाल जनता और दावेदार दोनों चुनावी मूड में आ चुके हैं गांव-गांव में इस बात की जोरदार चर्चा हो रही है कि भाजपा और कांग्रेस से टिकट किसे मिल रहा है आम जनों में यह चर्चा नियमित हो रही है फिलहाल कांग्रेस की टिकट को लेकर अनेक दावेदार रायपुर राजधानी तक दौड़ लगा रहे हैं वहीं भाजपा के दावेदार रायपुर राजधानी से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं लेकिन अभी तक भाजपा और कांग्रेस में दावेदारों को लेकर कोई असमंजस की स्थिति बनी हुई है। नवागढ़ विधानसभा  कांग्रेस के सिटिंग एमएलए गुरदयाल सिंह बंजारे के बदले कांग्रेस से नए चेहरे को टिकट देने की जन चर्चा नवागढ़ विधानसभा में हो रही है। कांग्रेसी नेता बरन सोनी का कहना है कि इस बार नवागढ़ विधानसभा के निवासी को ही पार्टी टिकट दे तभी कांग्रेस को समर्थन मिल सकता है यह  आम मतदाताओं की मांग है वहीं कांग्रेस के लगभग 12 से 14 दावेदार टिकट मांग रहे हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र तिवारी की तरफ से आगर दा डेहरे दावेदार बने हुए हैं इसी प्रकार छिरहा क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं के अलग दावेदार हैं नवागढ़ विधानसभा मुख्यालय से तीन वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के भी दावेदार हैं मारो क्षेत्र से भी कांग्रेस के टिकट की मांग करने वाले वरिष्ठ नेताओं के संरक्षण में जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस टिकट की मांग कर रहे हैं। भाजपा में इस बार पराजित प्रत्याशी के खिलाफ टिकट मांगने वाले एकजुट होकर नए दावेदार को अवसर देने की मांग पार्टी से कर रहे हैं नए दावेदार भाजपा के नए दावेदार एकजुट होने से कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर मिलने का अनुमान है।
*सहकारी समितियो में मनोनीत हुए भाजपाई अध्यक्ष करेंगे कांग्रेस का प्रचार*
नवागढ़ विधानसभा के अधिकांश सहकारी समितितो में भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं को सहकारी समितियो में अध्यक्ष  क्षेत्रीय विधायक के अनुशंसा पर मनोनीत किया गया है । ऐसे सभी भाजपा समर्थित सहकारी समिति के अध्यक्ष इस बार कांग्रेस का प्रचार प्रसार करेंगे। दाढ़ी,सेमरिया कुरदा एवम मजगाव समेत दर्जनों समितितो में भाजपा शासन काल के मंत्री रहे दयाल दास बघेल के कट्टर समर्थक गिने जाते थे । ऐसे लोगों को सहकारी समितियो में  अध्यक्ष नियुक्त किया गया है मनोनीत अध्यक्ष भी इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर संशय की स्थिति में है भाजपा समर्थित अधिकांश सहकारी समिति के मनोनीत अध्यक्ष अलग अलग समय में कांग्रेस और  भाजपा संगठन की बैठकों में शामिल हो रहे हैं वहीं कांग्रेस के द्वारा मनोनीत किए जाने के बाद से भाजपा और कांग्रेस में बड़ी गुटबाजी बनी हुई है कांग्रेस के दर्जनों कट्टर कार्यकर्ताओं को सहकारी समितियो  में अध्यक्ष मनोनयन के समय अवसर नहीं मिलने का मलाल बना हुआ है । ऐसी परिस्थितियों में भाजपा और कांग्रेस के चुनावी रणनीति का आदान-प्रदान होने का भरपूर अनुमान है वही कांग्रेसी नेता सहकारी समितियो  में मनोनीत किए गए अध्यक्ष को लेकर नाराज हैं । क्योंकि राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद भी संघर्ष के दिनों में साथ देने वाले कांग्रेसियों को अध्यक्ष बनने का अवसर नहीं मिल पाया था कुछ एक स्थान पर पारिवारिक पृष्ठभूमि का अनुसरण करते हुए एक ही परिवार के सदस्यों को सहकारी समिति में अध्यक्ष मनोनीत किया गया इससे भी कांग्रेसियों में गुटबाजी के साथ बड़ी नाराजगी है अब देखना है कि विधानसभा चुनाव में सहकारी समितियां में भाजपा समर्थित कार्यकर्ता और नेताओं को कांग्रेस शासन के द्वारा अध्यक्ष मनोनीत किए जाने के बाद अध्यक्ष किस पार्टी से जन पार्क कर रहे हैं यह आम मतदाताओं में जन चर्चा का विषय बना हुआ है फिलहाल इस मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता चिंतित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button