
रायगढ़, गत 30 अक्टूबर 2025 को सोशल मीडिया में टिल्लू शर्मा, पिता स्वर्गीय श्री अश्विनी कुमार शर्मा द्वारा बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के आराध्य देवी जिन्हें आज पूरे भारतवर्ष में बड़ी ही निष्ठा और सम्मान के साथ पूजा जाता है ऐसी आराध्य देवी मां छठी मैया के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई, और यह टिप्पणी इन तीनों प्रदेश के लोगों, जो भी रायगढ़ जिले में निवासरत है उनके बीच जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और लोग आक्रोशित नजर आने लगे।
रात से अभी तक सभी लोगों ने आपस में मोबाइल पर चर्चा की, और निष्कर्ष के रूप में इस बात पर सहमत हुए की कुछ लोगों का एक डेलीगेट एस पी साहब से मिलकर उन्हें ज्ञापन सोपा जाए , तत्पश्चात ही आवश्यकता पड़ने पर किसी बड़ी बैठक का आयोजन कर आगे की रणनीति तय की जाए। सभी की सहमति मिलने के पश्चात आज कुछ लोगों का एक डेलिगेशन रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल से उनके कार्यालय में मिलकर उन्हें ज्ञापन सोपा गया और उनसे प्रार्थना की गई कि आपके जैसे अधिकारी रहते हुए हमें पूरा भरोसा है कि आप इस प्रकार के मानसिक दरिद्र व्यक्ति पर उचित और कठोर कार्यवाही करेंगे , और आपकी कार्यवाही देखने के बाद ही हम तीनों राज्यों के संयुक्त समाज की क्या रणनीति रहेगी इस पर विचार करेंगे ।
हमें उम्मीद है कि आगे हमें समाज की बैठक भी ना करनी पड़े , ऐसी कोई कार्यवाही आप अवश्य करेंगे ।
इस पर विद्वान पुलिस अधीक्षक ने पूरा भरोसा दिलाया कि आप सब निश्चिंत रहें , हम जो भी कार्यवाही इस पर बनती है उसे करने में जरा भी संकोच नहीं करेंगे।
ज्ञात हो की टिल्लू शर्मा द्वारा पूर्व में भी कई बार पत्रकारों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना, रायगढ़ की शान माने जाने वाले युवा हृदय सम्राट माननीय मंत्री महोदय पर भी अलग-अलग समय पर अलग-अलग तरीके से नकारात्मक या व्यंग्यात्मक टिप्पणी करना इसकी आदत सी बन गई है।
यदि अभी इसके व्यवहार पर अंकुश नहीं लगाया जाता तो निश्चित ही आने वाले समय में यह व्यक्ति रायगढ़ के पूरे समाज के लिए एक नासूर का काम करेगा, कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने में अपना विक्षिप्त प्रयास करता रहेगा, और रायगढ़ की शांत फिजा में लगातार नफरत और अपमान का जहर फैलाता रहेगा।

 
					












