
टीएस के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई – पुनिया
रायपुर
टीएस सिंहदेव के इस्तीफे पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि एक वरिष्ठ मंत्री है नेता है उन्होंने पत्र लिखा मुख्यमंत्री को और अपनी राय जाहिर की । मीडिया में प्रसारित किया गया इसमें दो पहलू हैं इस पत्र में जो कुछ लिखा है उसके ऊपर विवाद हो सकता है ,मतभेद भी हो सकता है, सही है या गलत है । लेकिन इस बात पर कोई मतभेद नहीं है । उन्होंने कहा कि अनुशासन में रहने कहां के हैं यदि कोई शिकायत है बात करनी है एक फार्म पर बात कही जाए , मीडिया में जाकर उस बात को मीडिया के माध्यम से बात करना है ,किस तरह से सही नहीं है ,इस पर आपत्ति है कांग्रेस पार्टी को इस पर कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने बताया कि विधायक दल की बैठक की बात रखी मीडिया में जो आया है उसे कांग्रेस की छवि खराब हो रही है ,मंत्री है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।