
सक्ती। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के करीबी मित्र रवि बागड़े का हृदय गति रुकने से आकस्मिक मृत्यु हो गई।
रवि बागड़े की मृत्यु की खबर से डॉ महंत एवं कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत काफी दुःखी है। इस संबंध में डॉ महंत ने कहा कि रवि बागड़े का ऐसे अकस्मात हम सबको छोड़ के चले जाना हमारे लिए कभी भी ना भरने वाला दुःख है। डॉ महंत ने आगे कहा कि भोपाल में रहते हुए भी रवि बागड़े हमारे सुख दुःख में शरीक होने हमेशा पहुंचते थे, वहीं चुनावी घड़ी में रवि हमेशा मेरे निर्वाचन क्षेत्र में मेरे अक्स की तरह खड़े रहते थे। उनका इस तरह हमें छोड़कर चले जाना हमारे लिए अपूरणीय क्षति है, रवि हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। डॉ महंत ने भगवान से प्रार्थना की कि रवि बागड़े को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें।