
टीम इंडिया की नजर लगातार 11वीं जीत पर, श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी-20 आज
भारत और श्रीलंका के बीच जारी टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानि शनिवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम पहला मैच 62 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी है और अब उसकी निगाह सीरीज पर कब्जा करने पर होगी। लखनऊ में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को करारी शिकस्त दी थी। इसी के साथ भारतीय टीम ने लगातार अपना 10वां मैच भी जीता था और अब वह अपने इस विजय अभियान को बरकरार रखते हुए रिकॉर्ड 11वें जीत की तलाश में होगी। वहीं श्रीलंकाई टीम इस मैच में वापसी कर सीरीज में बराबरी पर आना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट की सारी जानकारी…