चलित थाना पुलिस ने दी ग्रामीणों को समझाइश… बालको नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोनपुरी में आयोजन, भारी संख्या में रहे क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित

दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – आम जनता एवं पुलिस के बीच मधुर संबंध स्थापित करने एवं जिले के सभी गांवों में पुलिस की सक्रिय और प्रभावी उपस्थिति एवं सूचना तंत्र को प्रभावी ढंग से विकसित करने के उद्देश्य से पुलिस हर थाना व चौकी क्षेत्र में चलित थाना का नियमित रूप से आयोजन कर रही है।

इसी कड़ी में आज दिनांक 05.10.2021 को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के आवश्यक दिशानिर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में थाना बालको नगर अंतर्गत ग्राम सोनपुरी में चलित थाना का आयोजन किया गया । इस मौके पर ग्राम सरपंच श्रीमती मीना कंवर, उप सरपंच एवं पंचगणों के अलावा ग्राम के महिलायें एवं पुरूष 200-250 की संख्या में उपस्थित हुये। जिन्हे यातायात संबंधी नियमों जैसे हेलमेट पहनना अनिवार्य है वाहन के नंबर प्लेट में नंबर लिखा होना, शराब पीकर वाहन नहीं चलाना, वाहन का अनिवार्य रूप से बीमा कराना, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने नहीं देना, ऑनलाइन साईबर ढगी से बचना, बर्तन व जेवर चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले से बचना व ऐसे व्यक्ति ग्राम पर आते हैं तो इसकी सूचना थाना को देना, किरायेदारों की सूची थाना को उपलब्ध कराना, महिलाओं एवं बच्चों से अपराध के संबंध में, बाहरी गिरोह से सावधान रहने हेतु आवश्यक समझाइश उपस्थित जनों को दिया गया।

ग्रामीणों को अंधविश्वास जादू टोना के संबंध में आवश्यक समझाइश दिया गया, अंधविश्वास में विश्वास नहीं करने, किसी को जादू/टोना जैसे अपमानित शब्दों का उपयोग नहीं करने के संबंध में समझाइश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button