
कलेक्ट्रेट में आत्महत्या के प्रयास को बताया,सरकार की नाकामी
रायगढ :- जिला भाजपा महामंत्री अरुण धर दीवान ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरमजयगढ़ के युवक के आत्महत्या के प्रयास पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टूटी हैं न्याय की आस इसलिए हुआ यह आत्महत्या का प्रयास आत्महत्या के इस प्रयास को काँग्रेस सरकार के सिस्टम का असली चेहरा बताते हुए भाजपा नेता ने कहा भुपेश सरकार में भय भूख व भ्रष्टाचार बढ़ा है l सरकार का हाथ गरीबो के साथ के नारे को झुठलाते हुए प्रदेश की कॉंग्रेस सरकार का हाथ अमीरों के जेब मे रहता है l काँग्रेस की कथनी करनी में भेद बताते हुए जिला महामंत्री अरुण धर दीवान ने कहा कि कांग्रेस गरीबो की बजाय अमीरों व प्रभावशाली के साथ खड़े नजर आ रही है l चार काँग्रेस के विधायको एवं एक मंत्री वाले जिले में न्याय नही पाने की वजह से त्रस्त होकर एक गरीब नाव युवक के आत्महत्या करने जैसा कदम उठाने वाली इस घटना की जिम्मेदारी तय किये जाने की माँग भाजपा नेता अरुण धर दीवान ने की है l ताकि भविष्य में किसी छत्तीसगढ़ी भाई बहन को न्याय पाने के लिये हलाकान होकर आत्महत्या के लिये विवश न होना पड़े l इस घटना को सरकार के साढ़े तीन वर्षीय कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड बताते हुए जिला महामंत्री दीवान ने कहा कि आत्महत्या के प्रयास के बाद तहसीलदार बयान लेने आ रहे है और इसके पहले यह युवक अपनी शिकायत के लिए एसपी व कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट कर थक गया आखिर युवक की वाजिब शिकायत पर कार्यवाही क्यो नही की गई ? इसकी जवाबदेही तय की जानी चाहिए l पिता की मौत के बाद उसके हिस्से की जमीन खाने वाले दोषियों पर भी कार्यवाही की जानी चाहिए l ढाबे में काम कर किसी तरह जीवन यापन करने वाले इस गरीब युवक के साथ भाजपा दमदारी से खड़ी है न्याय नही मिलने पर उसे न्याय दिलाने सड़क की लड़ाई लड़ेगी ।



