टूलकिट’ पर पूर्व CM रमन की गिरफ्तारी देने का मामला: मंत्री रविंद्र चौबे ने पूछा- क्या पनामा और नान घोटाले में देंगे गिरफ्तारी…पढ़िए पूरी खबर

रायपुर। कोरोना संकट में कथित ‘टूलकिट’ विवाद पर सियासी घमासान जारी है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत बीजेपी नेता कल अपनी गिरफ्तारी देंगे. उससे पहले कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का बयान सामने आया है. उन्होंने यह पूछ लिया कि रमन सिंह क्या नान घोटाला मामले में गिरफ्तारी देंगे ? क्या पनामा मामले में गिरफ्तारी देंगे ?

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि संबित पात्रा को भी ट्विटर ने नोटिस दिया है. डॉक्टर रमन सिंह अपने ट्वीट को संबित पात्रा के आसपास पाते हैं या नहीं ? जो एफआईआर दर्ज हुई है, उस पर वैधानिक कार्रवाई होगी. दरअसल तथाकथित टूलकिट मामले पर कांग्रेस को घेरने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने जो ट्वीट किया था, उसे ट्विटर ने ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ यानी भ्रामक बता दिया है. यह ट्वीट संबित पात्रा ने 18 मई को किया था.

बीजेपी ने आज किया प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन

कांग्रेस ने रायपुर में टूलकिट मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया था. इसके विरोध में छत्तीसगढ़ बीजेपी ने आज प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया. बीजेपी के सभी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के सामने विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी ने टूलकिट मामलो को देश को बदनाम करने की साजिश बताया हैै

बीजेपी कल करेगी जेल भरो आंदोलन

शनिवार को टूलकिट मामले में बीजेपी प्रदेश स्तरीय जेल भरो आंदोलन करेगी. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सिविल लाइन थाना गिरफ्तारी देने जाएंगे. वहीं भाजपा कार्यकर्ता भी अपने-अपने स्थानीय थाने में जाकर गिरफ्तारी देंगे. इसी गिरफ्तारी को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने सवाल उठाए हैं.

इस ट्वीट से मचा था बवाल

बता दें कि 18 मई को रमन सिंह ने टूलकिल मामले में ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि कोरोना संकट के समय में कांग्रेस की बिलो द बेल्ट राजनीति देखकर शर्म आती है. विदेशी मीडिया में देश को बदनाम करने @INCIndia कुंभ का दुष्प्रचार और जलती लाशों की फ़ोटो दिखाने का षड्यंत्र कर रही है. महामारी से साथ लड़ने के बजाय कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ा रही है.

.कांग्रेस ने कराया था एफआईआर

इस ट्वीट के बाद कांग्रेस आग बबूला हो गई. 19 मई को रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ रायपुर के सिविल लाइन थाने में कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज कराया था. 20 मई को एफआईआर के विरोध में बीजेपी ट्विटर पर #भूपेश_मुझे_भी_गिरफ्तार_करो का ट्रेंड चलाया. जो दिनभर ट्विटर पर छाया रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button