ट्रेलर के चपेट में आकर एक युवती सहित दो की मौंत,दो घायल भाई बहन अपने पिता से मिलने जा रहे थे कापू
रायगढ़. छाल थाना क्षेत्र के तरेकेला एवं वृन्दावन के बीच आज शाम 5 बजे एक ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक गाडी चलाते हुए दो मोटर सायकल में सवार चार लोगो को ठोकर मार दी. घटना में एक युवती सहित दो लोगो की मौंके पर ही मौत हो गई है. मामले में बताया जा रहा है इस घटना में दो अन्य लोग गभीर रूप से घायल हो गये है जिन्हे रायगढ़ रिफर कर दिया गया है उनकी दशा गभीर बताई जा रही है. इस घटना में दो भाई बहन है जो अपने पिता से मिलने कापू जा रहे थे. इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार आज शाम 5 बजे छाल थाना क्षेत्र के ग्राम तरेकेला एवं वृन्दावन के बीच मेन रोड पर उस वक्त हडकंम्प मच गया जब एक कोयला लोड ट्रेलर के चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक गाडी चलाते हुए विपरित दिशा से आ रही दो मोटर सायकल में सवार चार लोगो को ठोकर मार दी और मौंके पर ही ट्रेलर छोड़ कर फरार हो गया.
घटना में एक युवती तमन्ना राठिया पिता शांत कुमार राठिया 19 वर्ष ग्राम जोबी चौकी एवं नवरतन सिदार 35 वर्ष ग्राम परसदा थाना भुपदेवपुर की मौंके पर ही मौंत हो गई जब कि घटना में दो अन्य प्रदीप कुमार राठिया पिता जंगल सिंह राठिया 25 वर्ष ग्राम जोबी चौकी एवं देव प्रसाद सिदार पिता पूनूऊ राम सिदार ग्राम बग बुढ़वा थाना खरसिया 38 वर्ष गभीर रूप से घायल हो गये है. मामले की खबर पुलिस को लगने पर त्तकाल मौंके पर पहुंची जहां आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो चूका था. बताया जा रहा है कि मृतिका तमन्ना उर्फ रिपू राठिया आपने भाई प्रदीप राठिया एवं दो अन्य दोस्तो के साथ दो मोटर सायकल में जा रही थी जहां से वह अपने पिता के पास कापू मिलने जाते हुए परंतु नियती को यह मंजूर नही था और इसी दौरान एक कोयला लोड ट्रेलर ने सामने से ठोकर मारते हुए निकल गया. ट्रेलर की ठोकर इतनी तेज थी कि दो मोटर सायकल बुरी तरह झतिग्रस्त हो गये और चारो दूर छिटक गये परंतु दो की मौंके पर ही मौंत हो गई. यह भी बताया जा रहा है कि मृतिका का पिता कापू में किसी शासकीय पद में पदस्थ है.
वर्सन
घटना में दो की मौंत हो चूकी है जिसमें एक युवती है और एक युवक है. तथा दो घायल है. घायलो को रायगढ़ रिफर किया गया है.
विवेक पाटले
टीआई थाना छाल