
ट्रिपल मर्डर में मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार SP अभिषेक मीणा ने की इसकी पुष्टि,शाम तक होगा मामले का खुलासा

कोरबा छत्तीसगढ़ – जिले के भैसमा में आज अलसुबह पूर्व उप. मुख्यमंत्री प्यारेलाल कंवर के बेटे,बहु और पोती की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामले में कोरबा SP अभिषेक मीणा ने बताया की मामला जमीं जायदाद से जुड़ा होने के साथ साथ कुछ और भी है जिसका खुलासा शाम तक कर दिया जायेगा लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है की मृतक का नजदीकी रिश्तेदार इसका मुख्य आरोपी है जिसे रामपुर विधानसभा के ग्राम सलीहाभांटा से गिरफ्तार किया गया है वही उसके दोस्त को भी हिरासत में लिया गया है पूछताछ के लिए मृतक हरीश कंवर के बड़े भाई को थाने में बिठाया गया है