
ट्रेनों के लेट लतीफी और रद्द किए जाने के खिलाफ युवा कांग्रेस और एन एस यु आई रेलवे स्टेशन का घेराव कर रोकेगी कोयला गाड़ी
आप की आवाज
*ट्रेनों के लेट लतीफी और रद्द किए जाने के खिलाफ युवा कांग्रेस और एन एस यु आई रेलवे स्टेशन का घेराव कर रोकेगी कोयला गाड़ी।
रायगढ़ *लंबे समय से रेलवे की मनमानी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने आवाज बुलंद की है 29 अगस्त को युवा नेता राकेश पाण्डेय के नेतॄत्व में सेकड़ो कार्यकर्ता स्टेशन के बाहर प्रदर्शन कर रेल रोको आंदोलन करेगी।
*इसी विषय को लेकर आज कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस और एन एस यु आई के कार्यकर्ताओं ने बैठक की और तय किया कि रेलवे अपनी मनमानी से बाज़ नही आ रहा,पूर्व में ज्ञापन भी सौंपा गया था, केंद्र सरकार बस कोयला का ट्रांसपोर्ट कर रही है यात्री गाड़ी को घंटो रोका जा रहा है इसीलिए अब कड़ा विरोध प्रदर्शन होगा
*बैठक में प्रमुख रुप से युवा नेता राकेश पाण्डेय,ऐन एस यु आई जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन शाकिब अनवर लोकेश देवांगन रितेश शर्मा अनुराग गुप्ता कौशल मैत्री गौरव साव मनीष गुप्ता बलराम गोंड मोह आदिल शेख उबेद मणि चंदेल विवेक डनसेना अशद उल्ला तुषार गुप्ता आरिफ अहमद करण वैष्णव
हेमंत पटेल उपस्थित रहे।