
ट्रैक्टर-ट्रेलर में मिली 40 लोगों की लाश, देखकर कांप उठी रूह….पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्लीः अमेरिका के सबसे बड़े प्रांत टेक्सास से एक बड़ी खबर सामने आई है।
यहां ट्रैक्टर-ट्रेलर में एक साथ 40 लोगों के मृत पाए गए हैं। अमेरिकी मीडिया ने इसकी जानकारी दी है। लाश मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लाशों को बरामद करना शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि अभी लाशों की संख्या और बढ़ सकती है। हालांकि अभी ये लोग कैसे मरे है, इसकी जानकारी नहीं मिली है। बहरहाल पुलिस हर पहलुओं से इसकी जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि कि जिस ट्रैक्टर-ट्रेलर में लोग मृत मिले वो शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में स्थित रेल की पटरियों के बगल में पाया गया है।