ठप हुई राजधानी की सफाई व्यवस्था, अचानक हड़ताल पर गए ठेकेदार, मनाने पहुंचे अधिकारी

रायपुर।। राजधानी रायपुर की सफाई व्यवस्था आज पूरी तरह ठप हो गई है। शहर के वार्डों में सफाई करवाने वाले ज्यादातर ठेकेदार अचानक हड़ताल पर चले गए हैं। ठेकेदारों के अचानक हड़ताल पर जानें से पूरे शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। वहीं निगम के अधिकारी हड़ताल पर बैठे ठेकेदारों को मनाने में जुटे हैं।

वेतन नहीं मिलने से नाराज है ठेकेदार

मिली जानकारी के अनुसार, शहर के कई वार्डों में सफाई ठेकेदारों को अगस्त महीने से वेतन नहीं मिला है। इससे नाराज होकर कई सफाई ठेकेदार शहर के जयस्तंभ चौक समेत कई अलग-अलग जगहों पर धरने में बैठ गए है।

ठेकेदारों को मनाने पहुंचे अधिकारी

वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही निगम में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई अधिकारी धरने पर बैठे सफाई ठेकेदारों के पास पहुंचकर उनको मनाने में जुटे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button