
तंबाकू उत्पाद निषेध अभियान दिवस मनाया गया
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*तंबाकू उत्पाद निषेध अभियान दिवस” मनाया गया*
मुगेली =राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पैकरा एवं गिरीश कुर्रे जिला कार्यक्रम प्रबंधक के निर्देशानुसार व डॉक्टर कासिम कुरेशी जिला नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में “तंबाकू उत्पाद निषेध अभियान दिवस” मनाया गया इस अवसर पर जेसीस पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल, मुंगेली में स्कूल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पेपर पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन ओम प्रकाश साहू साइकोलॉजिस्ट एवं बलराम सोशल वर्कर के द्वारा आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 वीं से लेकर कक्षा 11वीं तक के 45 बच्चों ने भाग लिया। इस जागरूकता कार्यक्रम के संदर्भ में स्कूल के प्राचार्य सुनील पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम बच्चों के लिए आयोजित करने से बच्चे भी जागरूक होते हैं और उन्हें हानिकारक पदार्थों से दूर रहने की प्रेरणा भी मिलती है, जिससे उनका सेहत अच्छा और भविष्य खुशहाल हो जाता है, साथ ही वे अपने परिवार तथा समाज को भी जागरूक कर नई दिशा दे सकते हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान हेतु शील्ड प्रदान किया गया। पेंटिंग में प्रथम स्थान मौली केशरवानी कक्षा 8वीं, द्वितीय स्थान आदर्श केशरवाणी कक्षा 6वीं, तृतीय स्थान राशि जायसवाल कक्षा 11वीं। निबंध लेखन में प्रथम स्थान मौली यादव कक्षा 6वीं, द्वितीय स्थान आर्ची राजपूत कक्षा 6वीं, तृतीय स्थान अदिति शर्मा कक्षा 8वीं। स्लोगन में प्रथम स्थान कक्षा 6वीं का छात्र रामरक्षित सोनकर, द्वितीय स्थान कक्षा 6वीं से ही सात्विक पाठक और तृतीय स्थान कक्षा 7वीं की छात्रा पूजा देवांगन ने प्राप्त किया।

