डबल मर्डर हिस्ट्री- मां और बेटी की रक्तरंजित लाश मिली बाथरूम में…..

कोरबा छत्तीसगढ़ – कोरबा जिले के कोयलांचल कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के आदर्श नगर कालोनी एक मकान में 2 लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई है। डीएमक्यू टाइप मकान क्रमांक 16 में एसईसीएल कर्मी की पत्नी एवं बेटी की बाथरूम में खून से लथपथ लाश मिली है।

बताया जा रहा है कि आरके दास रोज की तरह सुबह करीब 5-6 बजे ड्यूटी पर चले गए थे। इसके बाद सुबह करीब 10-11 बजे पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देखा। पहले तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया। काफी देर बाद भी दरवाजा खुला था और कोई आते-जाते भी नहीं दिखाई दे रहा था। पड़ोसियों को संदेह हुआ तो घर के अंदर जाकर देखा,वहां बाथरूम में मां और बेटी के खून से लथपथ शव पड़े हुए थे।पड़ोसियों ने पुलिस और आरके दास को सूचना दी। बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से बड़ी बेरहमी के साथ दोनों की हत्या की गई है। शरीर पर जगह-जगह जख्म हैं।

मामले की सूचना मिलते ही कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में दर्री सीएसपी सुश्री लितेश सिंह भी घटनास्थल पर मौजूद रहकर जांच पड़ताल कर रही है। डॉग स्क्वाड एवं फॉरेंसिक टीम के द्वारा भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

मां बेटी की इस तरह निर्मम हत्या करने की वजह तलाशी जा रही हैसूत्रों से मिली अपुष्ट जानकारी के मुताबिक डबल मर्डर में के मामले में एसईसीएल कर्मी के नाबालिग पुत्र पर शक के बादल गहराए हैं। घर के बाहर खड़ी बाइक में खून से सने कपड़े मिले हैं वहीं हाथों में चोट के निशान भी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने मकान को सील कर दिया है। पुलिस द्वारा दोनों शवों को पंचनामा की कार्रवाई बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button