सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घर में लगी भयंकर आग, 2 बच्चियों की मौत

दरभंगा: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे राज्य के दरभंगा जिलें में एक दर्दनाक दुर्घटना हो गई है। बृहस्पतिवार प्रातः जिले के कुशेश्वरस्थान के नारायणपुर गांव में घरेलू सिलेंडर में ब्लास्ट के पश्चात् कई घर आग की चपेट में आ गए। 3 बच्चों समेत 1 महिला इसमें झुलस गई।

वही अवसर पर 2 बच्चों की मौत हो गई जबकि महिला तथा बच्चे की स्थिति नाजुक है। कहा जा रहा है कि खाना बनाने के चलते यह दुर्घटना हुई। आग पर अब नियंत्रण पा लिया गया है। अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई है। वही तहरीर प्राप्त होने पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है तथा लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है।

इसके साथ ही चोटिल व्यक्तियों को सीएचसी में एडमिट कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। मृतक बच्चे एक ही परिवार के हैं। एक बच्ची की आयु 10 वर्ष तथा दूसरी की 8 साल बताई जा रही है। इस हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। तथा अचानक हुए इस ब्लास्ट से हर कोई सदमे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button