
डाॅ. अशोक वर्मा को मिला धनवंतरी सम्मान
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए धनवंतरी सम्मान से डाॅ. अशोक वर्मा को गत दिवस महामहिम राज्यपाल अनुसुईया उइके के हाथों नवाजा गया। उनकी सेवा भावना की मिसाल बलौदाबाजार जिले सहित पूरे प्रदेश में दी जाती है। डाॅ. वर्मा बीते 8 साल से बलौदाबाजार जिला अस्पताल में पैथोलाजिस्ट के पद पर कार्यरत है। पहले महज 10 तरह का ही बलौदाबाजार जिला अस्पताल में जांच हो पाता था। इनके प्रयास से आज यंहा 84 से ज्यादा प्रकार की जांच की जा रही है। 3 हजार मरीजो की ब्लड बैंको की स्थापना में भी इनका अहम योगदान रहा है। आपको बता दे कि कोरोना काल में डाॅ. वर्मा मरीजों की सेवा 24 घण्टे तक करते थे। उनकी इस बेहतर सेवा से उन्हें धनवंतरी सम्मान से नवाजा गया। उनकी इस सम्मान पर समाजिक बंधुओं ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दिए है।