डिजायर कार में गांजा तस्करी कर रहा आरोपी मामला बरमकेला

सोहेला उडीसा से गांजा लेकर आ रहा था आरोपी, 15 किलो गांजा और डिजायर कार की जप्ती….

रायगढ़। जिले से लगे हुए उड़ीसा से आए दिन शराब व गांजा की तस्करी होती रह रही है लेकिन रायगढ़ पुलिस हर सभव तस्करी को नाकाम कर रही है लेकिन फिलहाल कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि अधिक पैसा कमाने के चक्कर में बड़े लोग की भी सलिप्ता पाई जा रही है आए दिन आमिर घराने के लोग या उनकी चार पहिया वाहन से गांजा या शराब की तस्करी कुछ ज्यादा ही बढ़ा है फिलहाल के दिनों में शराब व गांजा की तस्करी में चार पहिया वाहन या बड़े बड़े कम्पनी के महंगी कार को रायगढ़ पुलिस ने पकड़ा है

इसी कड़ी में आज सीमावर्ती प्रांत से मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने बार्डर से लगे हुए जिले के थानों के स्टाफ द्वारा प्रतिदिन विभिन्न चौंक-चौराहों पर वाहनों की सघन जांच की जाती है, जिसमें लगातार गांजा एवं शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं आज भी बरमकेला पुलिस की वाहन चेकिंग दौरान सोहेला ओडिशा से अवैध गांजा लेकर जिले को पार करने की फिराक में आरोपी सुभाष चौंक बरमकेला के पास पकड़ा गया, आरोपी के कार से 15 किलो गांजा बरामद हुआ है बरमकेला पुलिस आरोपी पर NDPS Act की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजने की तैयारी कर रही है जानकारी के अनुसार आज दिनांक 26/07/2021 को थाना प्रभारी बरमकेला नेलसन कुजूर वाहन चेंकिग के लिये हमराह स्टाफ के साथ सुभाष चौक बरमकेला रवाना हुये थे इसी दरम्यान दोपहर करीब 15.20 बजे सोहेला उडीसा तरफ से एक नीला रंग के डिजायर कार वाहन क्रमांक CG 11 AZ -6009 आयी, जिसे रोककर चालक से पूछताछ किया गया चालक अपना नाम दीपक देवांगन पिता संतोष देवांगन उम्र 21 वर्ष सा0 लायंस चौक चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.)का रहने वाला बताया चालक को जांच कार्यवाही की जानकारी देकर उसके कार को चेक किया गया तो वाहन के सीट पीछे एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर 08 पैकेट गांजा मिला, जिसकी गांजा की पुष्ट‍ि कर उसका तौल करने पर प्रत्येक पैकेट 01-011 किलोग्राम कुल 15 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 75,000 रूपए पाया गया जिसे डिजायर कार क्रमांक CG 11 AZ-6009के साथ गवाहों के समक्ष जप्ती की गई आरोपी के विरूद्ध थाना बरमकेला में धारा 20(B) NDPS Act की कार्रवाई की गई है बरमकेला पुलिस लगातार अवैध शराब, गांजा की तस्करी पर रोक लगाने में सफल हो रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button