
बघेल के नाम पर कलंक है वह… सीएम ने किसके लिए और क्यों ऐसा कहा… पढ़िए…
कोंडागाओं : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को कोंडागांव दौरे पर थे। यहां कल रात 10:30 बजे जैन समान का प्रतिनिधिमंडल उनसे कोंडागांव सर्किट हाउस में मिला। इस दौरान जैन समाज ने छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने का अनुरोध किया। इस पर श्री बघेल ने कहा कि एफआईआर दर्ज हो चुकी है और पूरी घटना मेरी जानकारी में है उन पर कठोर कार्यवाही होगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि वो बघेलों के नाम पर कलंक है। किसी भी समाज और उनके सन्तों के विरुद्ध बोलने का किसी को भी कोई अधिकार नहीं है। हम सभी साधु संतों का आदर करते हैं और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। बता दें कि 25 मई को आदिवासी समाज के आव्हान पर बालोद जिले के ग्राम तूएगोंदा में आदिवासियों पर हुए हमलों को लेकर बालोद जिला बंद का आह्वान किया गया था। इसी दौरान मंच से छत्तीसगढ़ क्रांति सेन के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने जैन समाज के धार्मिक गुरुओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।